scorecardresearch
 

Gujarat: शादी के छह साल बाद महिला को पता चला- पहले लड़की था पति, करवाई थी सर्जरी

गुजरात के वडोदरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को शादी के छह साल बाद अपने पति की मेडिकल फाइल हाथ लग गई. फाइल देखकर उसके होश उड़ गए. दरअसल, महिला का पति पहले लड़की था, जो लिंग परिवर्तन करवाकर लड़का बना था.

Advertisement
X
शादी के छह साल बाद पता चली पति की सच्चाई. (Representational image)
शादी के छह साल बाद पता चली पति की सच्चाई. (Representational image)

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक महिला का कहना है कि उसकी शादी के छह साल बाद पति की मेडिकल फाइल उसके हाथ लगी. तब उसे पता चला कि उसका पति पहले लड़की हुआ करता था. लिंग परिवर्तन कराने के बाद वह लड़का बना था और उसने यह बात छिपाकर शादी की थी.

महिला ने कहा है कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उसकी पति से मुलाकात हुई थी. इसके बाद शादी कर ली और हनीमून पर भी गए. मगर, उस समय हमें यह बात पता नहीं चली. इसके बाद पति की मेडिकल फाइल हाथ में आने पर पता चला कि उन्होंने लिंग परिवर्तन करवाया है. 

यह जानकारी वडोदरा के वकील सिद्धार्थ पवार ने दी. उन्होंने बताया कि वह पीड़ित महिला की ओर से केस लड़ रहे हैं. महिला ने अपने पति दिल्ली के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

वकील ने बताया कि वडोदरा की महिला के पति का निधन हो गया था. वह एक बच्ची की मां है. वह दूसरी शादी करना चाहती थी. उसी समय उसकी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर दिल्ली के लड़के से हुई. लड़के ने बताया था कि वह डॉक्टर है. 

Advertisement

इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और महिला अपनी बच्ची को लेकर उसके साथ रहने लगी. दोनों शादी के बाद हनीमून पर कश्मीर गए, लेकिन लड़के ने अपनी तबीयत खराब होने और एलर्जी होने की बात कहकर उससे दूरी बनाए रखी.

महिला जब नजदीक जाती थी, तो बहाना बनाता था आरोपी
इसके बाद महिला जब भी उसके नजदीक जाती थी, वह कुछ न कुछ बहाना बना देता था. शादी के करीब चार साल बाद लड़के ने बताया कि कोलकाता में एक सर्जरी करानी है. इसके बाद वह चला गया. मगर, उसकी हकीकत तब सामने आई, जब सर्जरी के दो साल बीतने के बाद एक दिन महिला के हाथ में लड़के की मेडिकल फाइल आ गई.

फाइल देखते ही पत्नी के होश उड़ गए. महिला को पता चला कि जिसके साथ शादी करके वह छह साल से रह रही है, वह पहले लड़की थी और सर्जरी करवाकर लड़का बना है.

सच्चाई सामने आते ही महिला ने पुलिस के पास दर्ज कराई एफआईआर
इसके बाद महिला ने पति (जो पहले लड़की थी) उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. महिला के वकील सिद्धार्थ पवार ने बताया कि महिला के साथ धोखा हुआ है. शादी से पहले आरोपी ने अपने शरीर के ऊपरी हिस्से की सर्जरी करवाई थी, जिससे वह लड़कों जैसा नजर आ रहा था. 

Advertisement

कोरोना काल के दौरान उसने शरीर के निचले हिस्से की सर्जरी कोलकाता में करवाई. मामले में लड़की ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement