सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कच्छ तट के पास भारतीय जल क्षेत्र में दो पाकिस्तानी लावारिस नौकाओं को सोमवार को जब्त कर लिया. इन नावों का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए किया जाता है.
बीएसएफ ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि ये नौकाएं अहमदाबाद से करीब 400 किलोमीटर दूर भारत-पाक सीमा के पास कच्छ जिले में मिली हैं.
इसमें बताया गया है कि इन पाकिस्तानी नौकाओं पर सवार लोग गश्त दल को देख कर अन्य नावों में भाग गए होंगे. हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि वे नजदीकी किसी गांव में छुप गए हों.
पहले भी हो चुकी हैं घुसपैठ
इसके पहले जुलाई में बीएसएफ के जवानों ने कच्छ जिले में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा था. अधिकारियों ने बताया था कि पकड़े गए शख्स की उम्र करीब 40 साल है. जबकि अक्टूबर महीने में कच्छ में ही पाकिस्तानी सीमा पर वीघाकोट के पास एक ऊंट और तीन लोगों के कदमों के निशान मिलने से बीएसएफ में हड़कंप मच गया था. बीएसएफ ने आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई थी.