भारत ने पाकिस्तान की ओर से लगातार तोड़े जा रहे सीजफायर पर फिर विरोध दर्ज कराया है. पाकिस्तानी अधिकारियों से हुई फ्लैग मीटिंग में भारत ने साफ कहा कि उनके रेंजर न सिर्फ सीजफायर तोड़ रहे हैं, बल्कि डीजी स्तर की वार्ता में बनी सहमति पर भी कायम नहीं हैं. यह सब बंद होना चाहिए.
बीएसएफ आईजी राकेश शर्मा ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी रेंजर्स के खिलाफ सख्त आपत्ति दर्ज कराई है. उनसे यह भी कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ तुरंत प्रभाव से बंद होनी चाहिए. राकेश शर्मा के मुताबिक पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया है कि घुसपैठ बंद होगी.
एक हफ्ते में एक की मौत, कई घायल
बीते एक हफ्ते में पाकिस्तान की ओर से जम्मू के सांबा और कठुआ सेक्टर में की गई गोलीबारी में एक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. गोलीबारी की वजह से जम्मू के सांबा सेक्टर में 3000 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.