scorecardresearch
 

60 से 70 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की साजिश सामने आई है. जम्मू फ्रंटीयर में बीएसएफ के आईजी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति है, लेकिन हमें पड़ोसी मुल्क से आतंकी घुसपैठ के इनपुट मिल रहे हैं.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की साजिश सामने आई है. जम्मू फ्रंटीयर में बीएसएफ के आईजी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति है, लेकिन हमें पड़ोसी मुल्क से आतंकी घुसपैठ के इनपुट मिल रहे हैं.

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, 60 से 70 आतंकी सीमा पार करने की फिराक में हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी 8 से 10 ट्रेनिंग कैंप में हैं या फिर लॉन्चिंग पैड पर हैं.

आईजी शर्मा ने कहा कि खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा से 200 किलोमीटर की रेंज तक हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इन एरिया में सांबा, कठुआ और जम्मू के कुछ जिले शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement