गुजरात के भरुच जिले में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. भरुच के सिविल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक स्वीपर मरीज के टांके लगा रहा है.
भरुच में रविवार रात हुए एक एक्सीडेंट में एक युवा बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भरुच के सरकारी सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में मरीज का इलाज किसी डॉक्टर ने नहीं बल्कि एक स्वीपर ने किया. सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक अस्पताल का स्वीपर मरीज को टांके लगा रहा है.
#Gujarat: Video of a sweeper (man in white shirt) assisting in giving stitches to a patient in Bharuch Civil Hospital goes viral on social media. Resident medical officer SR Patel says,'we are investigating the case. Once it is done we will inform the higher authorities'(19.8.18) pic.twitter.com/FHIFwLQ8lu
— ANI (@ANI) August 20, 2018
इस सिलसिले में अस्पताल के रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर एस आर पटेल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. इस संबंध में जांच पूरी होने के बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अचानक ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में उच्च अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.