गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने 181 अभयम मोबाइल लॉच किया है. इससे महिलाओं को संकट की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी. मुसीबत में होने की स्थिति में महिलाएं इस एप के जरिये पलभर में मदद बुला सकती हैं.
गुजरात में अभी तक 181 अभयम महिला सुरक्षा हेल्पलाइन चल रही थी. मगर अब यही हेल्पलाइन एप के तौर पर स्मार्ट फोन में भी उपलब्ध होगी. इसके जरिये किसी भी मुसीबत के वक्त महिला को फोन नंबर डायल करने कि जरूरत नहीं रहेगी. वह सीधे अपने फोन से एप के जरिये खुद के लिये मदद बुला सकती है. साथ ही एप में ये भी एक विकल्प है कि अगर फोन को जोर से हिलाया भी जाए तब भी वो सीधा सपोर्ट स्टाफ को फोन मिला देता है.
ये एप स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इसे गुजरात सरकार के बाल कल्याण व महिला विभाग, गृह मंत्रालय और महिला आयोग के जरिये शुरू किया गया है.
इसमें एक क्लिक पर पुलिस, काउंसलिंग की मदद मिल सकती है. इस एप के डाउनलोड होने और उसे फोन करने के साथ ही काउंसलिंग करने वाले लोगों को आपका लोकेशन मिल जायेगा. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी. गुजरात में 181 अभयम 24 घंटे 365 दिन महिलाओं को मदद उपलब्ध होगा.