scorecardresearch
 

Yamla Pagla Deewana 3 Trailer: पंजाबी फैमिली पहुंची गुजरात, दिखे रेखा-सलमान

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल एक बार फिर कॉमेडी के साथ परदे पर पेश होने जा रहे हैं. यमला, पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है.

Advertisement
X
यमला पगला दीवाना फिर से
यमला पगला दीवाना फिर से

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के  बीच पहुंचने के लिए तैयार है. फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ये कॉमेडी से भरपूर नजर आ रहा है. 

'यमला पगला दीवाना' 2011 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था, जिसे औसत प्रतिक्र‍िया मिली. अब मल्टी स्टारर फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इसके एक गाने में रेखा, सोनाक्षी और सलमान भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग खामोश भी होगा. इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बता दें कि धर्मेंद्र और शत्रुघ्न की जोड़ी 20 साल बाद दिखेंगी. पिछले हफ्ते दोनों एक्टर्स ने साथ में फिल्म की शूटिंग की है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म में जज की भूमिका में दिखेंगे. वहीं धर्मेंद्र वकील के रोल में नजर आएंगे. यकीनन ही शत्रुघ्न की एंट्री मूवी को और भी ज्यादा मसालेदार बनाएगी. फिल्म का कोर्ट रूम ड्रामा देखना मजेदार रहेगा. यमला पगला दीवाना...  31 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें सनी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

Advertisement

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर मेगा क्लैश, आपस में टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में

धर्मेंद्र-शत्रुघ्न के परिवार की आपस में अच्छी बॉन्डिंग है. धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं. दोनों साथ में दोस्त, ब्लैकमेल और तीसरी आंख जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

20 साल बाद यमला पगला... में स्क्रीन शेयर करेंगे धर्मेंद्र-शत्रुघ्न, PHOTOS

यमला पगला... में बाप-बेटों की कॉमेडी देखने को मिलेगी. इसे नवनीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पहले पार्ट ने अच्छी कमाई की थी लेकिन सेकंड पार्ट फ्लॉप रहा था. अब दर्शकों को तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदें हैं. अच्छे रिव्यू फिल्म की नैय्या पार लगा सकते हैं. देओल ब्रदर्स की फिल्म के बिजनेस को वर्ड ऑफ माउथ से रफ्तार मिलेगी.

Advertisement
Advertisement