scorecardresearch
 

सूरत: समंदर किनारे स्टंटबाजी पड़ी भारी, दलदल में फंसी मर्सिडीज, वीडियो वायरल

सूरत के डुमस इलाके में रविवार को एक मर्सिडीज कार समंदर किनारे स्टंटबाजी के दौरान दलदल में फंस गई. वायरल वीडियो में कार सवार परेशान नजर आ रहे हैं. सुरक्षा नियमों के बावजूद कार को प्रतिबंधित क्षेत्र में ले जाना, पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर रहा है. यह घटना एक बार फिर लापरवाही और स्टंट के शौक का नतीजा दिखाती है.

Advertisement
X
स्टंटबाजी के दौरान दलदल में फंसी मर्सिडीज (Photo: Screengrab)
स्टंटबाजी के दौरान दलदल में फंसी मर्सिडीज (Photo: Screengrab)

रविवार को सूरत के डुमस समुद्र तट पर एक मर्सिडीज कार स्टंटबाजी के चक्कर में दलदल में फंस गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार के आसपास कुछ लोग खड़े हैं, जो यह समझ नहीं पा रहे हैं कि गाड़ी को दलदल से कैसे बाहर निकाला जाए.

घटना रविवार की है, जब शहर के लोग छुट्टी का दिन मनाने समंदर किनारे आए थे. इसी दौरान कुछ युवक मर्सिडीज लेकर डुमस के समुद्र किनारे पहुंचे. यहां उन्होंने कार को स्टंट के इरादे से किनारे पर पार्क किया. लेकिन जैसे ही पानी का स्तर बढ़ा और मर्सिडीज दलदल में धंस गई.

स्टंटबाजी के दौरान दलदल में फंसी मर्सिडीज

सुरक्षा के लिहाज से डुमस समुद्र किनारा प्रतिबंधित क्षेत्र है और यहां कार ले जाना मना है. इसके बावजूद लोग पुलिस पेट्रोलिंग को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों के साथ तट पर पहुंच जाते हैं.

पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठते हैं क्योंकि यह कोई पहली घटना नहीं है. डुमस से इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. वायरल हुए 18 सेकंड के इस वीडियो में सूरत की सुरक्षा व्यवस्था की असलियत सामने आ गई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए

प्रशासन की नाक के नीचे स्टंटबाजों न सिर्फ कानून तोड़ा बल्कि खुद की और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement