गुजरात में बाढ़ का कहर जारी है. एनडीआरएफ और वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. इस बीच सोमवार को वायुसेना ने मंगरोल शहर के लाहुरा और कोसाडी गांवों में बाढ़ में फंसे 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स के जरिए इन लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
Surat: 13 people stranded in Lahura and Kosadi villages of Mangarol rescued by two IAF helicopters. #Gujarat pic.twitter.com/Y3caY6DaSD
— ANI (@ANI) August 5, 2019
गुजरात में पिछले कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है. दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है. अगले पांच दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. वडोदरा में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है.
इससे पहले भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए थे. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया था. भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित हो गई. अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा. नाडिया में तेज बारिश से अंडरपास पानी में डूबने से यातायात ठप हो गया था.