scorecardresearch
 

जो देश हमसे पीछे थे वो आज आगे निकल चुके हैं: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. वहीं राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है, '40 साल तक मैंने विदेश सेवा में काम किया. मैंने दुनिया देखी है. इनमें कुछ ऐसे देश भी हैं जो 30 सालों में काफी आगे बढ़ गए हैं.'

Advertisement
X
एस जयशंकर (फाइल फोटो)
एस जयशंकर (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. वहीं राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है, '40 साल तक मैंने विदेश सेवा में काम किया. मैंने दुनिया देखी है. इनमें कुछ ऐसे देश भी हैं जो 30 सालों में काफी आगे बढ़ गए हैं.' उन्होंने कहा कि कुछ देश हमसे पीछे थे वो भी आज हमसे आगे पहुंचे चुके हैं.

राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. अहमदाबाद में उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं आपके बीच हूं. गुजरात के प्रतिनिधि के तौर पर चुनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. मैं भाजपा का नया सदस्य हूं.'

Advertisement

एस जयशंकर ने कहा, 'मैंने 40 साल काम किया है. मैंने पूरी दुनिया देखी है. कुछ ऐसे देश हैं जो 30 साल में काफी आगे बढ़ चुके है. बहुत से ऐसे देश हैं जो हमसे पीछे थे और वो अब आगे बढ़ रहे हैं. मुझे बहुत दुख था कि हम पीछे क्यों रह गए हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारे विजन में कमी थी. लेकिन आज वो बात मोदी जी के नेतृत्व में बदल रही है. वही देश आगे बढ़ता है जो मानते हैं कि ये देश हमारा है और हमें ही इसे आगे ले जाना है.'

एस जयशंकर ने कहा, 'हमें तरक्की करनी है तो विदेश नीति काफी मायने रखती है. हमारी आपसी लड़ाई, हमारी बड़ी कमजोरी है और हमारी आपसी लड़ाई का हमेशा दुसरों ने फायदा उठाया है. उन्होंने कहा कि हमे राष्ट्रवाद बढ़ाना चाहिए. हमें आतंकवाद से लड़ने के लिए एक अच्छे नेतृत्व को आगे लाना चाहिए. साथ ही हमें अच्छे लोगो को पार्टी में शामिल करना चाहिए. जिससे सिर्फ भाजपा का ही नही बल्कि देश का भी फायदा होगा. उन्होंने कहा, 'मैं आपका केंद्रीय मंत्री ही नही बल्कि अब गुजरात का प्रतिनिधि भी हूं.'

Advertisement
Advertisement