scorecardresearch
 

अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में छात्र से रैगिंग, 2 सीनियर डॉक्टर तीन टर्म के लिए हुए सस्पेंड 

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल कैंपस के बीजे मेडिकल कॉलेज में सिनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के साथ रैगिंग की थी. जूनियर छात्र के साथ मार-पीट की गई थी. एंटी रैगिंग कमेटी ने 30 लोगों के बयान दर्ज किए. एक सीनियर डॉक्टर ने गलती मान ली थी, तो उसे कम सजा देते हुए 2 टर्म के लिए सस्पेंड किया गया.

Advertisement
X
शिकायत पर 7 सिनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
शिकायत पर 7 सिनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल कैंपस के बीजे मेडिकल कॉलेज में सिनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के साथ रैगिंग की थी. इसकी शिकायत पर 7 सिनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीजे मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी ने रैगिंग करने वाले सिनियर डॉक्टर में से 2 डॉक्टर को 3 टर्म के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

वहीं, एक रेसिडेंट डॉक्टर को 2 टर्म के लिए सस्पेंड किया गया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले एक जूनियर मेडिकल छात्र के जरिए अपने सीनियर डॉक्टर पर रैगिंग करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत प्रशासन से की थी. इसके बाद आनन-फानन में कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनाई गई. 

थप्पड़ मारे फिर जूते और बेल्ट से भी पीटा

मेडिकल कॉलेज के R2 आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में रेजिडेंट डॉक्टर को उसी कॉलेज के सीनियर R3 डॉक्टर धवल माकडीया, डॉ. जयेश ठुम्मर, और डॉ. हर्ष सुरेजा ने थप्पड़ मारा, जूते और बेल्ट से पीटा था. इसके बाद उससे उठक-बैठक कराई गई. 

जहां जूनियर छात्र ड्यूटी पर रहते थे, वहां पर भी सिनियर डॉक्टर परेशान करते थे. इसे लेकर जूनियर छात्रों ने डिपार्टमेंट के हेड राजेश सोलंकी से शिकायत भी की थी. सोलंकी ने बीजे मेडिकल कॉलेज को शिकायत ट्रांसफर कर दी थी. 

Advertisement

एंटी रैगिंग टीम ने दर्ज किए 30 लोगों के बयान 

बीजे मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग टीम ने 30 लोगों के बयान दर्ज किए थे. इसमें जिन सिनियर डॉक्टर पर आरोप लगे थे, उनके भी बयान रिकॉर्ड किए गए थे. जिन सीनियर डॉक्टर को सस्पेंड किया गया, उसमें हर्ष सुरेजा को भी बुलाया गया था. 

सीनियर डॉक्टर हर्ष ने मानी गलती, कम मिली सजा 

सीनियर डॉक्टर हर्ष सुरेजा ने कमेटी के सामने अपनी भूल को स्वीकार किया था. वह खुद भी रो पड़ा था और कहा था कि पिछले 3 महीने से वो किसी भी छात्र के साथ ऐसा नहीं कर रहा है. हर्ष के समर्थन में 6 से 7 जूनियर छात्रों ने भी बयान दिया, जिसके चलते उसे कम सजा सुनाई गई. उसे दो टर्म के लिए सस्पेंड किया गया है, जबकि बाकी छात्रों को 3 टर्म के लिए सस्पेंड किया गया है. 

Advertisement
Advertisement