scorecardresearch
 

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद नहीं लौटी रोशनी, पांच मरीजों को भेजा गया अहमदाबाद के सिविल अस्पताल 

रामानंद ट्रस्ट अस्पताल में 10 जनवरी को 3 महिला और 2 पुरुष ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद पांचों की आंखे की रोशनी प्रभावित होने लगी. 15 जनवरी को उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं, मांडल की अस्पताल को अगले आदेश तक कोई भी सर्जरी ना करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

गुजरात के अहमदाबाद में मांडल स्थित रामानंद ट्रस्ट अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी प्रभावित होने का गंभीर मामला सामने आया है. इसके बाद 3 महिला समेत पांच मरीजों को को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं, मांडल की अस्पताल को अगले आदेश तक कोई भी सर्जरी ना करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, रामानंद ट्रस्ट अस्पताल में 10 जनवरी को 3 महिला और 2 पुरुष का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद पांचों की आंखे की रोशनी प्रभावित होने लगी. 15 जनवरी को उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आंखों में डाले जाने वाले आई ड्रॉप के कारण मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया है. इससे उनकी एक आंख की रोशनी प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है.

मरीजों को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
 
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. स्वाति रवानी ने कहा कि मांडल से रेफर 5 मरीजों की उम्र 50 साल से ज्यादा है. सोमवार शाम 5 से 8 बजे के बीच मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीजों के आंखों में इन्फेक्शन होने के कारण डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है.

Advertisement

फिलहाल मरीजों की आंख को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इलाज के बाद ही बताया जा सकेगा कि मरीजों की कितनी रोशनी लौट पाएगी. हमारी टीम अहमदाबाद से मांडल भी गई है. अन्य मरीजों को कोई दिक्कत है या नहीं इसकी जांच कर रहे हैं.

अगले आदेश तक कोई भी सर्जरी न करने का आदेश

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि मांडल स्थित ट्रस्ट की अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए गया. पांच मरीजों को रोशनी में समस्या की जानकारी मिलने पर तुरंत उन्हें अहमदाबाद लाया गया है. कल ही हमने डॉक्टरों और अधिकारियों को मांडल अस्पताल भेजा है.

अभी मांडल की अस्पताल को अगले आदेश तक कोई भी सर्जरी न करने के आदेश दिए हैं. पांच के अलावा अन्य 12 मरीजों को इलाज के लिए वहीं भर्ती कराया गया है. 3 तारीख के बाद हम उन सभी मरीजों की जांच करेंगे, जिनकी सर्जरी मांडल के अस्पताल में हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement