गुजरात में पेपर लीक पर बवाल: गोधरा-जामनगर समेत कई शहरों में प्रदर्शन, केजरीवाल ने भी उठाए सवाल
Gujarat Paper Leak: राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी पेपर लीक की घटना सामने आई है. आज गुजरात में पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का एग्जाम था, जिसे पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया. एग्जाम कैंसिल होने के बाद अब गुजरात के कई शहरों में छात्र सड़कों पर आ गए हैं.
Advertisement
X
पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द होने के खिलाफ गोधरा में जबरदस्त प्रदर्शन.
Gujarat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक पर बवाल शुरू हो गया है. गोधरा और जामनगर सहित कई शहरों में उम्मीदवारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उम्मीदवार सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पेपर लीक की घटना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि गुजरात के लगभग हर एग्जाम में पेपर लीक क्यों हो जाता है? करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
पेपर लीक के बाद अब गुजरात पुलिस भी एक्शन में आ गई है. ATS ने 15 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें से सिर्फ 5 ही गुजरात के हैं. बाकी, 10 राज्य के बाहर से हैं. बता दें कि गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) की जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) भर्ती परीक्षा आज (29 जनवरी) को होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया.
एग्जाम का पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया. पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में 17 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले थे. परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होनी थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने की खबर आ गई और एग्जाम रद्द कर दिया गया.
Advertisement
Almost every exam in Guj gets leaked. Why? The future of crores of youth is ruined. https://t.co/XWZ5EgSy7t
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद परीक्षा रद्द की कर दी गई है. अभी यह साफ नहीं है कि दोबारा परीक्षा कब होगी.
मनीष सिसोदिया ने भी साधा निशाना
आज फिर गुजरात में भाजपा ने लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेरतै हुए जूनियर क्लर्क की परीक्षा का पेपर लीक करा दिया ! पेपर लीक मामले में भाजपा ने अपना ही रेकोर्ड तोड़ दिया ! 9 लाख से ज़्यादा युवा इसकी परीक्षा देने वाले थे ! मगर उन सबके सपने भाजपा ने तोड़ दिए ! https://t.co/0v72tju7G3
बता दें कि गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. गुजरात जूनियर क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या इसके समकक्ष पास करना जरूरी है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होना है.
इससे पहले राजस्थान में ग्रेड 2 शिक्षक भर्ती का जनरल नॉलेज का पेपर लीक हो गया था. 6 फेज में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 24 दिसंबर को पेपर होना था, लेकिन पेपर शुरू होने से ठीक पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दिन करीब 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे. पेपर लीक होने की खबर के तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे. राजस्थान में यह परीक्षा करीब पांच साल बाद आयोजित की गई थी.