गुजरात के अहमदाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप (Jewellery shop) से जेवरात और कैश लूट लिया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. इस दौरान एक शख्स को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के गांधी रोड स्थित फतासानी पोल में सोनी हिम्मतलाल शंकरलालजी नामक ज्वेलरी शॉप में दोपहर करीब तीन बजे लुटेरे ने दुकानदार विकास सोनी की दुकान में घुस गया. इसके बाद विकास सोनी के पैर में गोली मारी.
सोने-चांदी की चीजें लुटकर हुआ फरार
इसके बाद उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन समेत दुकान में मौजूद सोने-चांदी की चीजें लुटकर फरार हो गया. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि लुटेरे टोपी पहनकर मुंह में रुमाल बांधे दुकानदार का गाला दबाकर एक राउंड फायरिंग करता है.
देखें वीडियो...
पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की
फिर विकास सोनी के गले से सोने की चैन समेत दुकान में मौजूद सोने-चांदी की चीजें लुटकर फरार हो जाता है. लुटेरों ने कितने रुपये की लूट की इसकी जानकारी दुकानदार के स्वस्थ होने के बाद पुलिस एकत्र करेगी. वहीं, लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में डेयरी खोलने के लिए थी पैसों की जरूरत, इसलिए ज्वैलर्स से लूट लिया 4.62 किलो चांदी और सोना