scorecardresearch
 

गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, BJP नेताओं से मिले NCP विधायक

राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ जारी है. वहीं अब गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • गुजरात में राज्यसभा चुनाव
  • 19 जून को डाले जाएंगे वोट

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को झटका लगा है. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में शिरकत की.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा की 19 सीटों पर चुनाव, कोरोना पीड़ित विधायकों के लिए ये है तैयारी

राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ जारी है. वहीं अब गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से मुलाकात की. साथ ही बीजेपी विधायकों की बैठक में भी शामिल हुए. इससे विधायक कांधल जाडेजा ने कांग्रेस के लिए राजनीतिक असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात: एक वोट से टिका चौथी राज्यसभा सीट का चुनाव, कांग्रेस-BJP कौन मारेगा बाजी?

Advertisement

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में एनसीपी ने कांग्रेस को समर्थन देने का आश्वासन दिया है. एनसीपी ने व्‍हीप जारी कर एनसीपी का वोट कांग्रेस के पक्ष में जाने की व्‍यवस्‍था की है. इसके बावजूद विधायक कांधल जाडेजा ने बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की. बता दें कि पहले अहमद पटेल के वक्त कांधल जाडेजा राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दे चुके हैं.

कब है चुनाव?

बता दें कि गुजरात में 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी की ओर से राज्यसभा के लिए अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा के साथ तीसरे कैंडिडेट के तौर पर नरहरी अमीन मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement