scorecardresearch
 

सगाई की नकली आमंत्रण पत्रिका छपवाई, पकड़े जाने पर Police सब-इंस्पेक्टर ने गंवाई सरकारी नौकरी; ट्रेनिंग से दूर रहने की कोशिश पड़ी भारी

Gujarat News: ट्रेनी PSI मुन्नाभाई हमीरभाई आल छुट्टी लेना चाहते थे और उन्हें लगा कि छुट्टी नहीं मिल पाएगी तो निमी नामक काल्पनिक लड़की के साथ खुद की सगाई का नकली इनविटेशन कार्ड छपवाया था. गांव में सगाई जैसा कोई आयोजन ना होने के बावजूद नकली इनविटेशन कार्ड बनवाकर छुट्टी ली.

Advertisement
X
छुट्टी के लिए छपवाई सगाई की नकली पत्रिका.
छुट्टी के लिए छपवाई सगाई की नकली पत्रिका.

गुजरात से फिर एक बार नकली डॉक्यूमेंट बनाने का मामला सामने आया है. कराई पुलिस तालीम संस्था में ट्रेनी PSI ने छुट्टी लेने के लिए नकली इनविटेशन कार्ड बनवाया और इसी नक़ली  कार्ड को ट्रेनी PSI मुन्नाभाई हमीरभाई आल ने अपनी छुट्टी रिपोर्ट के साथ जोड़ दिया था. सच सामने आने पर ट्रेनी  PSI को नौकरी से निकाल दिया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल, गुजरात स्थित कराई पुलिस संस्था में 2023 बैच में मुन्नाभाई हमीरभाई आल PSI के तौर पर ट्रेनिंग में थे.  29 वर्षीय मुन्नाभाई हमीरभाई आल बनासकांठा में पालनपुर के सांग्रा गांव के रहने वाले हैं. छुट्टी पाने के लिए ट्रेनी PSI ने गांव में सगाई और भोजन समारंभ का आयोजन होने की वजह बताकर छुट्टी मांगी थी. जिसके लिये इनविटेशन कार्ड छपवाकर उसे अपनी छुट्टी रिपोर्ट में जोड़ा था. गुजरात पुलिस अकादमी की तरफ से जब इनविटेशन कार्ड की सच्चाई जांची गई तो पता चला कि छुट्टी लेने के लिए ट्रेनी PSI ने नकली इनविटेशन कार्ड बनवाकर छुट्टी रिपोर्ट में जोड़ दिया था.

निमी नामक काल्पनिक लड़की से सगाई का जिक्र
ट्रेनी PSI मुन्नाभाई हमीरभाई आल छुट्टी लेना चाहते थे और उन्हें लगा कि छुट्टी नहीं मिल पाएगी तो निमी नामक काल्पनिक लड़की के साथ खुद की सगाई का नकली इनविटेशन कार्ड छपवाया था. गांव में सगाई जैसा कोई आयोजन ना होने के बावजूद नकली इनविटेशन कार्ड बनवाकर छुट्टी ली. हालांकि, PSI ने जब नकली इनविटेशन कार्ड अपनी छुट्टी रिपोर्ट में हस्ताक्षर के जोड़ा तभी अधिकारियों को शंका पैदा हुई थी, क्योंकि कार्ड में लड़की का नाम निमी लिखा गया था. लेकिन उसके माता - पिता का नाम या घर का पता नहीं लिखा गया था. जिसके बाद अधिकारियों ने सच्चाई पता करने का आदेश दिया था.

Advertisement

दोस्त से सगाई का इनविटेशन कार्ड बनवाया 
जांच में पीएसआई मुन्नाभाई हमीरभाई आल ने अपना झूठ कुबूल लिया. सगाई का नकली इनविटेशन कार्ड अपने अहमदाबाद में रहने वाले दोस्त चिराग़ पंचाल से बनवाया था. पुलिस ने जब नकली इनविटेशन कार्ड बनाने वाले चिराग़ से यही बात वेरिफ़ाई की तो उसने भी कहा कि उसे इनविटेशन कार्ड कराई भेजने को बोला गया था.

17 और भी अनुशासनहीनता के मामले  
सगाई ना होने के बावजूद नकली इनविटेशन कार्ड बनवाकर मुन्नाभाई हमीरभाई आल ने पुलिस अधिकारी को गुमराह कर गलत इरादे से छुट्टी लेकर जरूरी ट्रेनिंग से दूर भागने और बचने की कोशिश की. इस मामले के साथ ही जब मुन्नाभाई हमीरभाई आल का ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन और व्यवहार की जांच की गई तो पता चला कि इससे पहले अनुसाशनहीनता के 17 मामले दर्ज हो चुके थे. जिसके चलते 3 फरवरी को ट्रेनी PSI मुन्नाभाई हमीरभाई आल के खिलाफ सख़्त कदम उठाते उसे नौकरी से निष्कासित कर दिया गया. 

PSI की ट्रेनिंग के बाद 50,000 वेतन और रहने की मुफ्त सुविधा 
बता दें कि 22 जनवरी 2023 से मुन्नाभाई हमीरभाई आल कराई पुलिस तालीम संस्था में PSI के तौर पर तालीम ले रहे थे. PSI को रहने की मुफ़्त सुविधा के बाद हर महीने 50,000 रुपये वेतन और नियमानुसार छुट्टी दी जाती. लेकिन बिना किसी कारण के छुट्टी नहीं मिल पाएगी, इस चक्कर में सगाई का नकली इनविटेशन कार्ड छपवाकर छुट्टी रिपोर्ट में जोड़ दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement