दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात पहुंचे हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर की गई पूछताछ के अगले ही दिन गुजरात पहुंचे मनीष सिसोदिया ने गुजरात सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बात करते हुए स्कूलों की स्थिति पर सरकार को घेरा तो साथ ही सीबीआई की पूछताछ को लेकर भी तंज किया.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ने उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इतने सारे अधिकारी थे, किसी का नाम नहीं जानता. इन अधिकारियों ने मुझसे यही कहा कि आप किस चीज में पड़े हुए हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल को शानदार बनाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरह भगत सिंह को देश की आजादी के लिए लड़ने में आनंद आता था, उसी तरह मुझे स्कूल बनाने और बच्चों की शिक्षा को लेकर काम करने में मजा आता है.
उन्होंने कहा कि गुजरात में स्कूल की हालत काफी खराब है. यहां कई अभिभावकों से मिला. उनसे जो बात हुई उसके मुताबिक यहां स्कूलों की हालत सुधारने पर काम किए जाने की जरूरत है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां स्कूल अपनी मर्जी से फीस बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि जो सरकारी स्कूल हैं उनकी हालत काफी खराब है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने साथ दिया तो वहां के स्कूल ठीक हो गए. उन्होंने कहा कि यही कहने आया हूं कि अरविंद केजरीवाल को मौका दें तो गुजरात के स्कूल भी अच्छे हो जाएंगे.
मनीष सिसोदिया ने गुजरात के स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए प्लान होने का दावा किया और कहा कि हमने स्कूलों की मैपिंग कराई और ये प्लान बनाया है कि किस स्कूल की हालत कैसे सुधार सकते हैं. उन्होंने वादा किया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकेगा.
बदहाल हैं 32 हजार सरकारी स्कूल
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूलों में 53 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 48 हजार में 32 हजार स्कूलों की हालत काफी खराब है. मनीष सिसोदिया ने ये भी वादा किया कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो स्कूलों में रिक्त सभी पद पर नियुक्तियां की जाएंगी. अहमदाबाद, सूरत वडोदरा, गांधीनगर, जामनगर, जूनागढ़ जैसे शहरों में शानदार स्कूल बनाए जाएंगे. हर चार किलोमीटर के दायरे में स्कूल बनाए जाएंगे.
27 साल देखा बीजेपी का काम
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने 27 साल बीजेपी की सरकार का कामकाज देखा. स्कूल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी को एक मौका मिला तो स्कूलों की तस्वीर बदल जाएगी. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि इन लोगों को लग रहा हे कि अगर फ्री की रेवड़ी देकर चीजें की जा सकती हैं और जीत मिल सकती है तो उन्होंने भी ये करना शुरू किया है.