scorecardresearch
 

विधायक के बेटे ने टैंक पर बैठकर बनाई रील, इंस्टाग्राम पर की पोस्ट, देखें Video 

हमेशा विवादों में रहने वाले विधायक वीरेंद्र सिंह जडेजा के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक के बेटे जयदीप सिंह ने आर्मी के टैंक पर बैठकर रील बनाई है. अब सवाल उठ रहे हैं कि विधायक के बेटे को आर्मी टैंक पर बैठने की इजाजत किसने दी. 

Advertisement
X
टैंक पर बनाए गई इस रील को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.
टैंक पर बनाए गई इस रील को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.

सोशल मीडिया पर गुजरात बीजेपी के विधायक वीरेंद्र सिंह जडेजा के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को सेना के टैंक के ऊपर शूट किया गया है. इसके बाद इसे इंस्टग्राम पर शेयर किया गया है. रील के लिए सेना के टैंक के इस्तेमाल पर विवाद खड़ा हो गया है कि आखिरी ऐसा करने की स्वीकृति किसने प्रदान की.

विधायक के बेटे ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

हमेशा विवादों में रहने वाले कच्छ के रापर विधायक वीरेंद्र सिंह जडेजा के बेटे जयदीप सिंह ने सेना कै टैंक पर बैठकर वीडियो शूट करने के बाद इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर सेना के टैंक पर वीडियो किसने शूट करने दिया. 

 

यह भी पढ़ें- कुर्सी पर बैठे चौकीदार को आया Heart Attack, जमीन पर गिरा और हो गई मौत, VIDEO

विधायक और उनके बेटे ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया 

इस पूरे विवाद के चर्चा है कि कच्छ में विधायक के बेटे ने आर्मी के टैंक पर बैठकर सैर सपाटा किया. इसी दौरान यह वीडियो शूट किया गया है. इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद बीजेपी विधायक और उनके बेटे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Advertisement

8वीं कक्षा तक पढ़े हैं विधायक वीरेंद्र सिंह जडेजा  

बताते चलें कि कच्छ जिले की रापर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. मगर, भाजपा लगातार यहां सेंधमारी का प्रयास करती रही है. पिछले चुनाव में रापड़ विधानसभा सीट से भाजपा के वीरेंद्र सिंह जडेजा 577 वोट से चुनाव जीते हैं. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार, वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा का पेशा कृषि और विधानसभा सदस्य का है. वह 8वीं तक पढ़े हैं. 

कुल 4.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं विधायक 

चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा ने अपनी कुल संपत्ति 4.5 करोड़ रुपये बताई है, जिसमें 2.2 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और बाकी अचल संपत्ति शामिल है. वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement