scorecardresearch
 

चाय की दुकान में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो का रोंगटे खड़े करने वाला Video, चार लोगों को कुचला

सूरत में गंभीर हादसा हुआ. तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप चाय की दुकान में घुस गई. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बोलेरो की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हुए हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. दुकान पर काम करने वाले लड़के ने कहा कि घटना में बहुत नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
चाय की दुकान में घुसी बोलेरो पिकअप.
चाय की दुकान में घुसी बोलेरो पिकअप.

गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से चाय की दुकान में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो का वीडियो सामने आया है. इसे देखकर आप कांप जाएंगे. हादसे के दौरान कई लोग दुकान पर में मौजूद थे. पिकअप वाहन बोलेरो की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना 17 दिसंबर शाम करीब सवा सात बजे की है.

देखें वीडियो...

'बापा नो बगीचो' में घुसी बोलेरो

सीसीटीवी में कैद फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बोलेरो संतुलन बिगड़ने के बाद 'बापा नो बगीचो' चाय की दुकान में घुस जाती है. जिस समय गाड़ी दुकान में अंदर घुस रही होती है, उस वक्त एक लड़का चाय बना रहा होता है. 

कुछ लोग दुकान में बिछी खाट पर लेटे हुए और कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हुए होते हैं. गाड़ी सबसे पहले उस स्टॉल को टक्कर मारती है, जिस पर चाय बन रही होती है. फिर कुर्सी और खाट पर लेटे हुए लोगों को रौंदती हुई दीवार से टकराकर रुक जाती है.

सब कुछ इतनी जल्दी होता है कि किसी को बचने का मौका तक नहीं मिलता. इस वीडियो को देखकर आप सोचेंगे कि आखिर इंसान कहां सुरक्षित है. सड़क पर भी कार रौंद रहीं हैं और दुकान के अंदर घुसकर भी तेज रफ्तार वाहन लोगों को कुचल रहे हैं. 

Advertisement

गाड़ी के नीचे से निकाला घायल

घटना के बाद दुकान के बाहर मौजूद लोग मदद करने के लिए तेजी से दौड़ते हुए अंदर आते हैं. इतने में गाड़ी चालक भी बाहर निकल आता है. टक्कर के दौरान कुर्सी पर बैठा ग्राहक गाड़ी के नीचे फंस जाता है. उसे गाड़ी से बाहर निकाला जाता है. उसे हादसे में कई जगह चोट आई हैं.

चार लोगों को गंभीर चोट, किसी की मौत नहीं

घटना में चार लोगों गंभीर चोट आई हैं. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के वक्त चाय बना रहे युवक विक्रम हीरा का कहना है कि बोलेरो के कारण बहुत नुकसान हुआ है. मगर, गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.

Advertisement
Advertisement