पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का रुख अब कुछ नरम पड़ता दिख रहा है. अब हार्दिक ने कहा है कि दांडी से साबरमती आश्रम तक वह उल्टा दांडी मार्च तभी शुरू करेंगे, जब सरकार इसकी इजाजत दे देगी.
सरकार की अनुमति के बाद तारीख तय होगी: हार्दिक
हार्दिक की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) ने पहले बिना सरकार की जरूरी मंजूरी के ही दांडी मार्च इस हफ्ते के अंत में मार्च आयोजित करने को कहा था. PAAS के
संयोजक हार्दिक ने कहा, ‘दांडी मार्च राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही शुरू होगा और इसके लिए अनुमति मिलने के बाद तारीख का फैसला होगा.
हार्दिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
इससे पहले गुरुवा को पटेल समुदाय के एक प्रमुख शिक्षण एवं धार्मिक संगठन के प्रबंधक ने आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल और उनके करीब 100
समर्थकों के खिलाफ जबरन प्रवेश, दंगा और हाथापाई का आरोप लगाते हुए एक एफआईआ दर्ज कराई. उमिया कैंपस के प्रबंधक मनुप्रसाद पटेल ने अहमदाबाद के सोला
थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई
की जाएगी.