गुजरात के सूरत शहर में दो प्रोफेसरों को छात्राओं से अश्लील मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है. पीड़ित छात्राओं का कहना है आरोपी प्रोफेसरों ने उनसे परीक्षा में नंबर बढ़वाने के एवज में अश्लील मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्राओं ने कुछ दिनों पहले प्रोफेसर विवेकानंद मिश्रा और रंजीत रॉय के खिलाफ सूरत के उमरा पुलिस थाने यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया. थाने की महिला जांच अधिकारी बीएन चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मार्क्स बढ़ाने के नाम पर कॉलेज की छात्राओं से अश्लील हरकत की, जिसके बाद छात्राओं ने मामला दर्ज करवाया और फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चौधरी ने आगे बताया कि दोनों प्रोफेसर पर आईपीसी की धारा 354-A,1, 2, 506, 509 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कॉलेज की पीड़ित छात्राओं ने कुछ दिनों पहले इस बाबत कॉलेज प्रशासन से भी शिकायत की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले इसकी जांच कॉलेज की महिला कमेटी को सौंपी गई. कार्रवाई में देरी होने के कारण इस बीच छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी मुहिम चलाई.