झारखंड की राजधानी रांची में कास्टिंग काउच का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बहाने लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोपी सुनील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पटना के रहने वाले सुनील सिंह के साथ उसकी सहयोगी यामिनी को भी पुलिस ने फिलहाल हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत की गई थी. पुलिस ने आरोपियों को रांची के रॉक गार्डन से उस वक्त हिरासत में लिया, जब ये लोग कुछ लड़कियों के साथ फोटो शूट कर रहे थे.
सुनील सिंह और यामिनी के खिलाफ बीते सोमवार को प्रिया झा नाम की युवती ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि ये दोनों ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बहाने फोटो शूट करके इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया करते हैं.
आरोप के मुताबिक, बीते छह महीने से आरोपी सुनील और यामिनी रांची में लड़कियों को ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए बुलाया करते थे. लड़कियों से वादा किया जाता था कि वे उन्हें 'मिस इंडिया' बनवा देंगे. इस काम के लिए चार-पांच लड़कियों को चुना जाता था, फिर कम कपड़ों में शूटिंग की जाती थी. कम कपड़ों वाली फोटो का एमएमएस बनाकर वे युवतियों को ब्लैकमेल किया करते थे.
महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी और सदस्य किरण कुमारी ने झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार से इस बारे में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
पीड़िता प्रिया झा ने बताया, 'मुझसे कहा गया कि इस काम के लिए तैयार होगी, तभी आगे बढ़ोगी' राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि अगर इनका आरोप सही है, तो दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले भी मॉडल बनाने का सब्जबाग दिखाकर झारखण्ड की आदिवासी युवतियों को भी झांसे में लिया था. इस सिलसिले में रांची के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.