झारखंड में यौन उत्पीड़न का एक और हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. जयपुर के प्रतिष्ठित मेडिकल विश्वविद्यालय निम्स के चेयरमेन डॉ बी.एस. तोमर के खिलाफ रांची की एक लड़की ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने इस मामले में रांची के स्थानीय चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया है.
युवती ने FIR में आरोप लगाया है कि तोमर उसके साथ सम्बन्ध बनाना चाहते थे, लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर भागी. पीड़िता के मुताबिक मामले के खुलासे के बाद परिवार को धमकी के साथ-साथ करोड़ों रुपये का लालच भी दिया जा रहा है.
जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में कैंसर से निपटने की पढ़ाई कर रही सोनिया (बदला हुआ नाम) ने अपनी व्यथा सुनाई तो हर कोई स्तब्ध रह गया. उसने बताया कि इस एक वाकये ने उसकी जिंदगी बदलकर रख दी है. पीड़िता के मुताबिक 25 अक्टूबर को कॉलेज के संचालक डॉ. बी.एस. तोमर एक न्यूज चैनल के उद्घाटन में रांची आए हुए थे. तोमर ने उद्घाटन में सोनिया सहित उसके पापा को भी आमंत्रित किया था.
सोनिया के अनुसार रांची रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल बीएनआर में जब कार्यक्रम खत्म हो गया तो तोमर ने उसे अपने कमरे में बुलाया. इसके बाद तोमर ने उसे एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूरोप भेजने के बहाने बदतमीजी की. लेकिन जब पीड़िता ने झिड़क दिया तो तोमर ने उसे घर जाने दिया. यही नहीं यह सिलसिला जयपुर में भी जारी रहा, जब सोनिया वहां अपनी पढ़ाई पूरी करने गयी. बकौल सोनिया उसे अन-ऑफिसियल टाइम में बुलाकर उसके साथ गलत तरीके से पेश आया जाता था.
अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के जूझ रही सोनिया को तोमर के फोन कॉल भी आते थे, जिसमें वो अश्लील बातें भी करता था. सोनिया ने उन कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौप दी है. यह मामला रांची के चुटिया थाने में दर्ज हुआ है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद DGP पूरे मामले को देख रहे हैं. DGP ने कहा है, मामला गंभीर है और कार्रवाई होगी. वहीं पीड़िता के परिजन दोषी को हर हाल में सजा दिलाना चाहते हैं.