scorecardresearch
 

कांग्रेस से नाराजगी की अटकलों को हार्दिक पटेल ने किया खारिज, कहा- हर बार ऐसी बातें BJP फैलाती है

गुजरात (Gujarat) में 2022 के चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में चल रही गुटबंदी को लेकर अब हार्दिक पटेल (Hardik Patel) खुलकर सामने आए हैं. 

Advertisement
X
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी जैसी नहीं है कांग्रेस, यहां लोकतंत्र है- हार्दिक
  • मीडिया के जरिए भ्रम फैलाती है बीजेपी- हार्दिक
  • 2022 में गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा

गुजरात (Gujarat) में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में चल रही गुटबंदी को लेकर अब हार्दिक पटेल (Hardik Patel) खुलकर सामने आए हैं. हार्दिक ने कहा है कि अगर बड़ा संयुक्त परिवार होता है तो कई बार बर्तन खड़कने की आवाज आती है लेकिन उसी परिवार में शाम को सब साथ मिलकर खाना खाते हैं. 

हार्दिक ने कहा कि हम यहीं पर रास्ता बना कर काम करने का प्रयास कर रहे हैं. हाईकमान ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर मैं कायम रहने का प्रयास करूंगा. देश में सबसे छोटी उम्र के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं उस जिम्मेदारी को पूरी तरीके से निभाऊंगा.

हार्दिक पटेल ने आजतक से बातचीत में साफ़ कहा कि, हम पार्टी से नाराज नहीं हैं लेकिन कुछ लोग मीडिया (Media) में इस तरीके की बात फैला कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. गुजरात में संगठन को लेकर हाईकमान से हमारी बातचीत हो रही है हमने कहा है कि पिछले 2 साल में संगठन में जो रुकावट आई है उसे जल्द से जल्द पूरा कर एक नए सिरे से संगठन बनाकर लोगों के बीच में जाना चाहिए. मेरा मानना है कि बहुत ही जल्द प्रदेश के नए संगठन में लोगों की नियुक्ति होगी.

Advertisement

हालांकि कांग्रेस की गुटबंदी को लेकर जब हार्दिक पटेल से यह सवाल पूछे गए कि कांग्रेस में नेता ही नेता की टांग खींचते रहते हैं, तो हार्दिक पटेल ने कहा, ऐसा तो बीजेपी में भी चलता रहता है. राजनीतिक पार्टियों में इस तरह की बातें होती रहती हैं. पार्टियों में जहां परिवार बड़ा हो चर्चा होती ही है. 

उत्तराखंड में 2 साल के भीतर ही 2 मुख्यमंत्री बदल गए, मेरा यह मानना है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं है फिर भी हम पार्टी को स्टेबल करने का काम कर रहे हैं. पार्टी को मजबूत करने का काम और लोगों के बीच ले जाने का काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं.

जब हार्दिक पटेल को पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस पार्टी में खुश हैं?  तो हार्दिक पटेल ने कहा कि यह बीजेपी (BJP) जैसी पार्टी नहीं है कि यहां पर एक ही रात में आप को सीएम बना दिया जाए और दूसरे दिन पार्टी से हटा भी दिया जाए. यहां डेमोक्रेसी है लोग एक दूसरे के साथ चर्चा करते हैं और पार्टी फैसला लेती है. हमारे प्रदेश के जो नेता हैं वो पूरी तरीके से काम कर रहे हैं. सीनियर और जूनियर के बीच में जो जगह थी उस जगह को पूरा कर आगे काम करने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोगों ने यह तय किया है कि इस जगह को कम कर, हम लोगों के बीच मजबूती से 2022 के चुनाव के लिए जाएंगे.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- गुजरात: 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले गुटबाजी के शिकार हार्दिक पटेल, हो रहे साइडलाइन?
 

वहीं आम आदमी पार्टी जिस तरीके से गुजरात में काम कर रही है उसे लेकर जब हार्दिक पटेल को पूछा गया तो, हार्दिक पटेल ने कहा गुजरात में जब-जब बीजेपी खतरे में आती है तब-तब वह तीसरी पार्टी को मोहरा बनाकर गुजरात के चुनावी मैदान में उतारती है. भारतीय जनता पार्टी से जो नाराज मतदाता है. उनको तीसरी पार्टी में भेजने का काम करते हैं. लोग भी जानते हैं, पिछले इतने सालों में अगर किसी पार्टी ने सबसे बेहतरीन काम किया है तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है. 25 साल की भारतीय जनता पार्टी के शासन में लोगों ने क्या तकलीफ सहन की है लोग अच्छी तरीके से जानते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी में क्या हुआ.. शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गुजरात में क्या हालात है..वह लोग देख चुके हैं. ऐसे माहौल में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि जो मतदाता हमसे नाराज हैं वह कांग्रेस में ना जाएं. वह कहीं ना कहीं तीसरी पार्टी में जाएं लेकिन इस बार गुजरात की जनता ने यह तय किया है कि वह इस बार भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए लोग कांग्रेस के साथ जुड़ेगी.

Advertisement

हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस को 2017 के चुनाव में सवा करोड़ वोट मिले थे और आने वाले चुनाव में हम अच्छे वोट के साथ सत्ता में आएंगे और गुजरात की जनता को अच्छे से अच्छा शासन देंगे. हार्दिक पटेल ने खुद के आम आदमी पार्टी जॉइन करने के सवाल पर कहा कि हर दिन भारतीय जनता पार्टी लोगों को गुमराह करने का काम करती है. यह सिर्फ गुजरात में नहीं बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी करती है. यह मैंने देखा है कि हरियाणा में यह बात आती है कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा नई पार्टी ज्वाइन करेंगे. सचिन पायलट के लिए कहा जाता है कि वह चले जाएंगे. गुजरात में मेरे लिए कहा जाता है दूसरे राज्यों में भी इसी तरीके की बातें चलाई जाती है. भारतीय जनता पार्टी मीडिया के जरिए लोगों को गुमराह करने का काम करती है.


 

Advertisement
Advertisement