गुजरात में बीजेपी मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब पूरी सरकार का चेहरा बदलने की तैयारी में है. पार्टी ने विजय रुपाणी को हटाकर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को सत्ता की कमान सौंप दी है और अब नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे होगा. भूपेंद्र पटेल अपने मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रियों की जगह नये चेहरे शामिल करेंगे. 27 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं को भी क्या नए मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी?
गुजरात को बीजेपी की राजनीतिक प्रयोगशाला कहा जाता है. राज्य में पार्टी ने समय समय पर परंपरागत राजनीति से हटकर कई सफल प्रयोग भी किए हैं. बीजेपी आलाकमान अब गुजरात में सीएम के साथ-साथ पूरी सरकार को ही बदलकर सियासी संदेश देने की कोशिश में है. राज्य में 15 महीने बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी किसी भी हाल में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसीलिए पुराने मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल कर सरकार की नई छवि पेश करना रणनीति का हिस्सा है.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए
गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद दल-बदल कर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में करीब एक दर्जन विधायक आए हैं, जिनमें अल्पेश ठाकुर उपचुनाव में हार गए थे. इसके अलावा बाकी नेता दोबारा जीतकर विधायक बने हैं, जिनमें बृजेश मेरजा, जवाहर चावड़ा, अक्षय पटेल, सीके राउलजी, प्रद्युम्न जाडेजा, आशा पटेल, जेवी काकड़िया, राम सिंह परमार, तेजश्री पटेल, पुरुषोत्तम साबरिया और राघवजी पटेल शामिल हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल के गठन में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को बीजेपी क्या मंत्री बनाएगी?
पुराने मंत्रियों की कैबिनेट से होगी छुट्टी
बता दें कि विजय रुपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल की मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी के बाद से उनके मंत्रिमंडल का गठन किया जा रहा है. रुपाणी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी होने जा रही हैं और उनकी जगह मंत्रिमंडल में नये चेहरे शामिल किया जा रहा है.
भूपेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी, लेकिन युवा और चुनाव में उपयोगी हो सकें, ऐसे नेताओं को मंत्रिमंडल जगह दी जाने की रणनीति है. गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, इसको लेकर गुजरात बीजेपी में तनातनी तेज हो गई है. मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता देने और पुराने मंत्रियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो रही है.
रुपाणी सरकार के मंत्रियों का क्या होगा
विजय रुपाणी सरकार में शामिल रहे 11 कैबिनेट मंत्रियों में से सिर्फ दिलीप ठाकोर, गणपत वसावा और जयेश राडाडिया को ही नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा में कलह शुरू हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा नाराज बताए जा रहे हैं. इसके अलावा आरसी फाल्दू और कौशिक पटेल के सियासी भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर पहुंचे थे. माना जा रहा है की मंत्री ना बनाए जाने की वजह से नाराज नेता उनसे मिलने पहुंचे. ऐसे में देखना है कि बीजेपी कैसे संतुलन बनाती है.