गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टियों में उठापटक जारी है. ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर गुजरात कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. लिहाजा उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान व गुजरात प्रभारी रघु शर्मा को आगाह किया है.
बता दें कि राजस्थान के सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट किया है कि गुजरात कांग्रेस के 10 विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी की नजर है, भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है. स्वस्थ रहें, सतर्क रहें.
#गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) March 18, 2022
भाजपा कांग्रेस के दस विधायको पर डोरे डाल रही है।
स्वस्थ रहें, सतर्क रहें।#GujaratElection2022 @RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia @INCGujarat
विधायक लोढ़ा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी टैग किया है, साथ ही गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा को इस बात से अवगत कराया है. इससे पहले गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता और नेता जयराजसिंह परमार ने ऐसा ट्वीट था.
जयराजसिंह परमार ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'आज मेहसाणा राजपद से मां बहुचर के आशीर्वाद से… शुरुआत बहुचराज़ी से… किसको फिक्र है कि 'कबीले' का क्या होगा..! सब इसी बात पर लड़ते है कि 'सरदार' कौन होगा..!!'