scorecardresearch
 

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के ये तीन बड़े गायक भाजपा में हुए शामिल

लोकसभा में बड़ी जीत के बाद भाजपा देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता नामचीन हस्तियों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के तीन कलाकार भी बीजेपी से जुड़ गए हैं.

Advertisement
X
गुजरात के तीन बडे़ गायक BJP में शामिल (फोटो-गोपी घांघर)
गुजरात के तीन बडे़ गायक BJP में शामिल (फोटो-गोपी घांघर)

लोकसभा में बड़ी जीत के बाद भाजपा देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता नामचीन हस्तियों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी बीजेपी से जुड़ गए हैं. इनमें ऐश्वर्या मजूमदार, किंजल दवे और अरविंद वेगड़े शामिल हैं.

गुजरात के पारंपरिक लोकगीत के तीन बड़े गायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनमें ऐश्वर्या मजूमदार उभरती कलाकार हैं, जबकि भाजपा में शामिल होने वाले अरविंद वेगड़े ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया था. इसके अलावा 'चार बंगड़ी वादी गाड़ी' गाने से फेमस हुईं किंजल दवे ने भी भाजपा ज्वाइन किया है.

गायिका किंजल दवे का कहना है कि मेरा पूरा परिवार भाजपा के साथ जुड़ा है. हम सालों से भाजपा के समर्थक रहे हैं और उन्होंने भी आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है. किंजल दवे ने कहा, 'देश में भाजपा अच्छा काम कर रही है इसलिए भाजपा के साथ जुड़ी हूं और मुझे कोई राजनीति नहीं करनी है. मेरी उम्र काफी कम है और राजनीति के लिए जो समझ चाहिए वो अभी मुझमें नहीं है.'

Advertisement

किंजल ने कहा कि वो भाजपा की सदस्य बनीं है. इसका मतलब ये नहीं है कि वो सिर्फ भाजपा के लिए काम करेंगी. यदि कांग्रेस पैसे देगी तो वो कोंग्रेस के लिए भी गाना गाएंगी. संगीत उनका प्रोफेशन है. इसलिए वे किसी भी पार्टी के नेता के लिए काम करेंगी.

वहीं ऐश्वर्या मजूमदार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार से काफी प्रभावित हैं और देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं. ऐसे में वह संगीत के जरिए प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देती हैं. इसलिए उन्होंने आज बीजेपी ज्वाइन किया है.

Advertisement
Advertisement