गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल को ब्रेन स्ट्रोक आया है. उन्हें इलाज के लिए राजकोट के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राघवजी पटेल का इलाज कर रहे डॉक्टर ने जानकारी दी है कि उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, राघवजी पटेल शनिवार की रात जब जामनगर जिले के बेराजा गांव में गांव चलो अभियान पर थे, तभी ब्रेन स्टॉक आया. 65 वर्षीय कैबिनेट मंत्री के पास भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभागों का भी प्रभार है.
राजकोट के सिनर्जी अस्पताल में कैबिनेट मंत्री पटेल का इलाज कर रहे न्यूरोसर्जन डॉ. संजय तिलाला ने कहा, "राघवजी पटेल को जामनगर में शनिवार रात करीब 10.30 बजे ब्रेन के राइट पार्ट में हेमरेज हुआ. उन्हें जामनगर के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से उन्हें हमारे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
डॉ. तिलाला ने बताया, "उन्हें रविवार सुबह करीब 4 बजे हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. इस समय उनकी हालत स्थिर है."
कौन हैं राघवजी पटेल?
गुजरात सरकार में कृषि, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे राघवजी पटेल जामनगर (ग्रामीण) विधानसभा सीट से विधायक हैं. कांग्रेस छोड़कर, 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
अगस्त 2017 में, तत्कालीन कांग्रेस विधायक के रूप में राघवजी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान अनुभवी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ मतदान किया था. बावजूद इसके अहमद पटेल ने जीत हासिल की थी. राघव पटेल ने 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा और कांग्रेस के वल्लभ धाराविया से हार गए थे.
हालांकि बाद में जब धाराविया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, तो सीट खाली हुई और 2019 के उपचुनाव में राघवजी पटेल इस सीट से विधायक चुने गए. उसके बाद 2022 के विधानसभा में वो इस सीट से फिर चुने गए.