scorecardresearch
 

सूरत एयरपोर्ट पर 28 किलो सोने की तस्करी का भंडाफोड़, CISF की सतर्कता से पकड़े गए दो तस्कर

सूरत एयरपोर्ट पर CISF की सतर्कता से दुबई से आए दो यात्रियों से 28 किलो सोने का पेस्ट पकड़ा गया, जिसमें करीब 23 किलो शुद्ध सोना था. एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 से उतरे यात्रियों के संदिग्ध व्यवहार पर जांच की गई. सीमा शुल्क विभाग ने सोना जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से सूरत पहुंची थी. (Photo: Sanjay Singh Rathore/ITG).
दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से सूरत पहुंची थी. (Photo: Sanjay Singh Rathore/ITG).

सूरत हवाई अड्डे पर शनिवार रात एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने दो तस्करों से करीब 28 किलोग्राम सोने का पेस्ट (जिसमें लगभग 23 किलोग्राम शुद्ध सोना था) जब्त किया. यह कार्रवाई 20 जुलाई को रात 10 बजे की गई, जब दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 सूरत पहुंची थी.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र में ड्यूटी कर रही CISF की सतर्कता टीम ने दो यात्रियों के व्यवहार में असामान्यता पाई. दोनों यात्री संदिग्ध गतिविधियों में लगे हुए थे, जिन्हें तुरंत हिरासत में लेकर उनके सामान की जांच की गई. जांच में सीमा शुल्क अधिकारियों को बुलाया गया और दोनों के शरीर की गहन तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें: सूरत: समंदर किनारे स्टंटबाजी पड़ी भारी, दलदल में फंसी मर्सिडीज, वीडियो वायरल

इस दौरान यह खुलासा हुआ कि सोने का पेस्ट बेहद चालाकी से शरीर के विभिन्न हिस्सों में छिपाया गया था. जब्त किया गया सोने का पेस्ट कुल 28 किलोग्राम का था, जिसमें करीब 23 किलो सोना निकला. सीमा शुल्क विभाग ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. सीमा शुल्क विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement