scorecardresearch
 

नाम पूछा, THANKS कहा, आशीर्वाद दिया... इस बच्ची ने PM मोदी और सांचेज को गिफ्ट किया स्केच

वडोदरा में पीएम मोदी और स्पेन के पीएम सांचेज के रोड शो के दौरान क बच्ची अपने परिवार के साथ वहां पहुंची और उसने पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम सांचेज को उनके स्केच गिफ्ट किये. इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री काफी खुश नजर आए और उन्होंने बच्ची से हाथ भी मिलाया.

Advertisement
X
PM Modi and Pedro Sanchez
PM Modi and Pedro Sanchez

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज ने आज (28 अक्टूबर) को गुजरात के वडोदरा में भव्य रोड शो किया. इस दौरान एक बच्ची अपने परिवार के साथ वहां पहुंची और उसने पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम सांचेज को उनके स्केच गिफ्ट किये. इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री काफी खुश नजर आए और उन्होंने बच्ची से हाथ भी मिलाया.

आज तक ने पीएम मोदी और सांचेज को स्केच गिफ्ट करने वाली दिया गोसाईं से बातचीत की. दिया ने बताया,'मैं अपने परिवार के साथ वहां पहुंची थी. मैंने पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम को उनका स्केच गिफ्ट किया, जो मैंने खुद अपने हाथों से बनाया था. उनसे मेरी दो मिनट की ही बातचीत हुई, लेकिन मुझे इससे काफी खुशी मिली.'

कभी नहीं सोचा था मिल पाऊंगी

दिया ने बताया कि पीएम मोदी ने पहले स्केच को आपने पास बुलवाया. फिर उसे देखा और इसके बाद नीचे उतरकर आए. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. मैंने कभी सोचा नहीं था. कि उनसे मिल पाऊंगी. लेकिन आखिर मुलाकात हो गई.

चार दिन के अंदर बनाई पेंटिंग

दिया ने बताया,'इस स्केच को बनाने में मुझे चार दिन का समय लगा. दरअसल, मुझे न्यूज के जरिये पता चला था कि पीएम मोदी और पीएम सांचेज वडोदरा आ रहे हैं. इसके बाद ही मैंने यह फैसला किया कि क्यों न दोनों का स्केच बनाकर उन्हें गिफ्ट किया जाये.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement