गुजरात में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ राज्य खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की है. सूरत, केशोद और गांधीनगर में छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए गए.
सूरत में बिना लाइसेंस के एक घर में परफॉरमेंस ऑयल, स्टैमिना ऑयल, बुल मसाज ऑयल जैसे उत्पाद बनाकर इंस्टाग्राम और मीशो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे थे. अधिकारियों ने राजेशभाई लाठिया के घर से भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री और नकली उत्पाद जब्त किए.
नकली कॉस्मेटिक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश
केशोद में कुलदीप पटोलिया के घर से नकली कॉस्मेटिक सामग्री बरामद की गई. ये सामग्री भी ऑनलाइन बेची जा रही थी. जांच के लिए 14 नमूने लिए गए और 55 लाख रुपये का सामान जब्त हुआ.
WRIXTY AYURVEDA के मालिक कौशिक रादडिया द्वारा सोशल मीडिया के जरिए बड़ी मात्रा में नकली सौंदर्य प्रसाधन बेचे जा रहे थे. अधिकारियों ने सूरत में छापेमारी कर 15 लाख रुपये का माल जब्त किया.
पुलिस ने 1.5 लाख की सामग्री की जब्त
गांधीनगर के पेथापुर में दुल्हन एंटरप्राइजेज के प्रबंधक प्रदीपसिंह सोलंकी के घर से ज़ेबा हिना पाउडर और नेचुरल हेयर कलर जैसे नकली उत्पाद पकड़े गए. अहमदाबाद और राजस्थान की दो कंपनियों के ब्रांड के फर्जी उत्पाद बनाए जा रहे थे. यहां से 30 लाख के माल की बिक्री का खुलासा हुआ और 1.5 लाख की सामग्री जब्त की गई.