गुजरात के अहमदाबाद जिले के धोलेरा गांव में देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. गुजरात में शराबबंदी लागू है बावजूद इसके लोग देसी शराब पी रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, बीती रात कुछ लोग देसी शराब पी रहे थे. कुछ को घुटन और बेचैनी की शिकायत हुई और दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी आठ को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
शुरुआती जांच में जहरीली शराब की बात सामने आई थी, लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट में साफ हुआ है कि शराब में मिथाइल अल्कोहोल नहीं था. अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि दोनों की मौत अधिक शराब पीने और गर्मी के कारण डिहाईड्रेशन से हुई.
मौत अधिक शराब पीने और गर्मी के कारण डिहाईड्रेशन से हुई
पुलिस ने इस मामले में बुटलेगर और शराब पीने वाले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि शराब कहां से आई थी. इस घटना पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने सोशल मीडिया पर पहले पुलिस पर आरोप लगाए, लेकिन बाद में डीएसपी से बातचीत के बाद स्थिति स्पष्ट की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निगरानी कर रही है, लेकिन राज्य में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियां चिंता का विषय हैं. धोलेरा की यह घटना बताती है कि शराबबंदी वाले राज्य में भी देशी शराब का नेटवर्क सक्रिय है और समय पर निगरानी जरूरी है.