वो मेरी गोद में खेलने वाली थी. वह प्यार की मूरत थी. जब वह पल्लू पकड़कर खड़ी हुई, तो दुनिया रुक गई. 17 साल की मन्नतों के बाद हमने उसे पाया था. यह दर्द है 10 साल की आशिया खलीफा के माता-पिता का, जिसकी गुजरात के वडोदरा में हुए बोट हादसे में मौत हो गई थी. उसके चचेरा भाई अयान की भी इस हादसे में मौत हो गई. एक ही परिवार के दो बच्चों के जनाजा जब उठा, तो देखने वालों का कलेजा फट गया.
मस्जिद-दरगाह पर हजारों मन्नतों और दुआओं के बाद आशिया का जन्म हुआ था. मगर, बच्ची की मौत से खलीफा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वड़ोदरा के हरणी इलाके में तालाब हादसे में दो चचेरे भाइयों के दो बच्चों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- वडोदरा: पिकनिक पर गए 12 छात्रों की झील में डूबकर मौत, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
आशिया के पिता फारुख इस हादसे के समय लंदन में थे. फारूक और रहीमा को संतान सुख नहीं मिला था. काफी मन्नतों के बाद 17 साल बाद उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ था, उसका नाम आशिया रखा गया. बड़े लाड-प्यार से उसे पाला गया. मगर, 10 साल की उम्र में ही उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- वडोदरा नाव हादसे में अब तक 14 शव बरामद, 12 छात्रों और 2 टीचरों ने गंवाई जान
एक साथ निकला भाई-बहन का जनाजा
फारूक के बड़े भाई ने बताया कि उन्हें आशा है कि न्याय मिलेगा. उनके छोटे भाई हारून के बेटे अयान की भी इसी हादसे में मौत हो गई. अयान 3 बहनों में इकलौता भाई था. बहनों ने अपना अनमोल भाई को खो दिया है. जब इन दोनों भाई-बहन का जनाजा एक साथ निकला, तो इलाके के लोग शोक में डूब गए. हर किसी को सिस्टम से न्याय की उम्मीद थी.
बताते चलें कि गुजरात के वडोदरा में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हुआ था. यहां एक निजी स्कूल की तरफ से बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए ले जाया गया था. हरणी झील में बिना लाइफ जैकेट पहनाए ही 27 स्टूडेंट्स बोटिंग करने के लिए नाव में बिठाया गया था. बीच झील में नाव पलट गई, जिससे 12 बच्चों सहित 14 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में 2 शिक्षक भी शामिल हैं.
पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर
इस घटना के सामने आने के बाद गुरुवार की देर शाम मामले में एक्शन भी लिया गया. हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत FIR दर्ज की गई है. केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान भी किया है.
मृतकों को 6 लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा
PMO की तरफ से घोषणा की गई है कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. उधर, गुजरात सरकार ने बोट हादसा मामले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.