Gujarat News: कच्छ की औद्योगिक राजधानी गांधीधाम शहर हमेशा आर्थिक मोर्चे पर आगे रहता है. बंदरगाह से जुड़े इस सिटी-कॉम्प्लेक्स में रोजाना करोड़ों रुपये का ट्रांसफर होता रहता है, लेकिन शुक्रवार सुबह बैंकिग सर्किल के पास एक सरकारी बैंक के पास हुई घटना ने काफी हैरान कर दिया है.
गांधीधाम शहर के बैंकिंग सर्किल के पास स्थित एक नामी सरकारी बैंक के लगभग 2 करोड़ रुपए अचानक गायब हो गए. बैंक के पास से करोड़ों की नकदी से भरी गाड़ी गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, मजेदार बात यह है कि दो करोड़ की यह गाड़ी एक पल के लिए गायब हो गई और बाद में कुछ ही मिनटों में मिल गई.
एक बैंक कर्मी ने बताया कि आज सुबह बैंक ATM के बाहर चाय पीने जैसे ही कैश वैन खड़ी कर ड्राइवर और गार्ड उतरे तभी, एक अज्ञात शख्स 2 करोड़ रुपए भरी कैश वैन लेकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा किया और पकड़ने जाने के डर से आरोपी कैश वैन को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ATM कैश वैन को कब्जे में लिया है और सारा पैसा सही सलामत है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का मानना है कि गाड़ी के गायब होने की सूचना मिलने के तुरंत पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कैश वैन का पीछा किया और गिनती के मिनटों में कैश वैन को बरामद कर लिया. लेकिन कैश वैन लेकर भागने वाला आरोपी पुलिस को देख गाड़ी छोड़ फरार हो गया.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. साथ ही कैश वैन चोरी कर भागने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है.