BSF ने गुजरात में कच्छ के क्रिक इलाके से आज 150 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है. कच्छ के समुद्री तट पर अक्सर लावारिस हालत में ड्रग्स के पैकेट मिलते रहे हैं. यहां एक बार फिर लावारिश पैकेट मिले हैं. यह ड्रग्स तीन अलग-अलग प्रकार के पैकेटों है. दरअसल, BSF ने क्रिक बॉर्डर पर तलाशी अभियान चलाया था, उसी वक्त सिंथेटिक, हेरोइन, चरस के पैकेट नजर आए.
BSF ने पिछले एक हफ्ते में 120 से ज्यादा ड्रग्स के पैकेट पकड़े हैं. इसी को लेकर समुद्री तटीय इलाके और क्रिक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछले एक महीने से लगभग हर रोज कच्छ के समुद्री तटों पर 10 से 20 ड्रग्स के पैकेट मिलने की खबरें आ रही हैं. सवाल है कि करोड़ों का ड्रग्स समुद्र तट पर कहां से आ रहा है?
दरअसल, ये पूरा मामला ईरान के ड्रग्स माफियाओं से जुड़ा हुआ है. गुजरात के कच्छ के समुद्री तटीय इलाके में ड्रग्स के पैकेट लावारिश हालात में सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त किए हैं. इस मामले में 'आजतक' से बात करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समुद्री तट पर लगातार मिल रहे ड्रग्स पैकेट के पीछे ईरान और अफगानिस्तान स्थित ड्रग माफिया लिंक जुड़ा हुआ हैं.
जनवरी 2024 की शुरुआत में ईरान के समुद्री क्षेत्र में एक नाव में करोड़ों की ड्रग्स दूसरी जगह जानी थी. जब नाव बीच समुद्र पहुंची तो समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने देख लिया. सुरक्षा एजेंसी की टीम बोट के जरिए ड्रग्स से भरी नाव के नजदीक जाने की कोशिश करती है, उसे देख ड्रग्स माफिया नाव से करोड़ों की ड्रग्स के पैकेट समुद्र में फेंक देते हैं.
यह भी पढ़ें: जहरीली साजिश, लाखों की कीमत और नशे का कारोबार... तस्करों के कब्जे से ऐसे पकड़ी गई MDMA ड्रग्स
समुद्री सुरक्षा एजेंसी की बोट के पहुंचने से पहले ड्रग माफिया ने कुल 1800 किलो ड्रग्स समुद्र में फेंक दिया था, इसलिए अब यह ड्रग्स पैकेट धीरे-धीरे निचले तटीय इलाके में समुद्र की लहरों के साथ बहकर तटीय इलाके तक पहुंच जाते हैं.
पिछले महीने पश्चिम कच्छ-भुज क्षेत्र से अलग अलग सुरक्षा एजेंसियों ने मादक पदार्थ के 250 से ज्यादा पैकेट बरामद किए थे, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में थी.
गुजरात BSF गुजरात फ्रंटियर IG अभिषेक पाठक ने बताया कि कच्छ के समुद्री तटीय इलाकों से जिस तरह से ड्रग्स मिल रहा है, उसको लेकर BSF की नजर बनी हुई है. क्रिक इलाके में पिछले कुछ दिनों में BSF ने ड्रग्स के पैकेट बरामद किए हैं. BSF ने कुछ क्रिक इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है. राष्ट्र विरोधी मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए BSF हमेशा सशक्त है.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स और अवैध खनन के खिलाफ ED का एक्शन, छापेमारी के दौरान 4 करोड़ कैश और मोबाइल फोन जब्त
पश्चिम कच्छ-भुज जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस इंस्पेक्टर वीवी भोला ने बताया कि SOG और तटीय पुलिस स्टेशनों के प्रभारियों ने पुलिस कर्मियों, सागर रक्षक दल के गार्ड, मछुआरों के समूह आदि को पुलिस अधीक्षक सागर बागमर ने दिशा निर्देश दिए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि समुद्री तटीय इलाके में संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत अपने थाना प्रभारी को जानकारी दें.
रक्षा विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्छ में समुद्र किनारे और भी ड्रग्स मिले तो कोई ताज्जुब की बात नहीं है, क्योंकि समुद्र में फेंकी गई ड्रग्स का जखीरा समुद्र की लहरों के साथ लोअर लाइन समुद्री क्षेत्र की ओर आना तय है. अगस्त 2023 में इसी तरह करोड़ों का ड्रग बरामद हुआ था.