भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने गुजरात की कडी और विसावदर विधानसभा सीटों पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कडी सीट बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के 4 फरवरी को निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि विसावदर विधानसभा सीट दिसंबर 2023 में AAP विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी.
बीजेपी ने कडी से राजेंद्र छाबड़ा और विसावदर से किरीटभाई पटेल को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने विसावदर सीट के लिए नितिन राणपरिया को और कडी सीट के लिए रमेश छाबड़ा को अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है.
बीजेपी-कांग्रेस ने उपचुनाव में उतारे उम्मीदवार
बीजेपी की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है जो बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के 4 फरवरी को निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर पार्टी ने राजेंद्र चावड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है. दूसरी ओर विसावदर सीट के लिए किरीटभाई पटेल को चुना गया है.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विसावदर विधानसभा क्षेत्र (87) के लिए होने वाले उपचुनाव में नितिन राणपरिया की उम्मीदवारी घोषित किया है. कांग्रेस ने इस सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की रणनीति बनाई है.
23 जून को होगी मतगणना
आपको बता दें कि गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. आज नामांकन पत्र भरने का अंतिम है. वहीं, 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं, कांग्रेस के 12 और आप के चार विधायक हैं, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के पास है और दो निर्दलीय हैं.