scorecardresearch
 

सूरत: रेप आरोपी नारायण साईं को सशर्त 21 दिन की जमानत

रेप के आरोप में पिछले 540 दिनों से जेल में बंद नारायण साईं को बेल मिल गई है. कोर्ट ने साईं को सशर्त 21 दिनों की बेल पर रिहा किया है.

Advertisement
X
नारायण साईं (फाइल)
नारायण साईं (फाइल)

रेप के आरोप में पिछले 540 दिनों से जेल में बंद नारायण साईं को बेल मिल गई है. कोर्ट ने साईं को सशर्त 21 दिनों की बेल पर रिहा किया है.

दरअसल, नारायण सांई ने मां लक्ष्मी के ऑपरेशन का हवाला देते हुए बेल की अर्जी दी थी. कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए इस शर्त पर रिहा किया कि वो अहमदाबाद से बाहर नहीं जा सकता. सोमवार रात उसे सूरत सेंट्रल जेल से अहमदाबाद ले जाया गया.

इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. 18 एसआरपी जवानों के अलावा एक सब इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच के दो जवान समेत 22 सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में साईं को सूरत से अहमदाबाद पहुंचाया गया.

गौरतलब है कि सूरत की दो बहनों ने बेटे नारायण साईं और उसके पिता आसाराम के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई थीं और उनपर रेप, यौन उत्पीड़न, कैद और अन्य अपराधों का आरोप लगाया था. क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान नारायण साईं ने दिसंबर 2013 में रेप की बात कबूली थी और यह भी कहा था कि कुल 10 महिलाओं के साथ जिस्मानी रिश्ते थे.

Advertisement


Advertisement
Advertisement