आसाराम के पुत्र नारायण साईं पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली महिला के पति पर अज्ञात लोगों ने हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता का पति शहर के व्यस्त इलाके स्थित ईएससीआई अस्पताल स्थित अपने कार्यालय से सुबह जब लौट रहा था तो कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से पीछे से हमला कर दिया. पहले उसकी पीठ पर और फिर चेहरे पर कई बार वार किए गए. शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएम कटारा ने बताया कि हमलावर इसके बाद भाग गए, जबकि पीठ पर दो और चेहरे पर तीन घाव आने के कारण व्यक्ति नीचे गिर पड़ा.
कटारा ने बताया कि पीडि़त को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है. हमने उसका बयान दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला भी पंजीकृत कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है तथा हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है. उसकी पीठ पर दो और चेहरे पर एक घाव काफी गंभीर है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब वह खतरे से बाहर है.
इससे पूर्व शुक्रवार दिन में नारायण साईं को अदालत लाया गया जहां उसकी न्यायिक हिरासत को 15 दिन और बढ़ा दिया गया. अदालत से बाहर निकलते समय जब संवाददाताओं ने इस मामले के संबंध में उससे सवाल किया तो उसने महज इतना ही कहा, देख लेंगे.