scorecardresearch
 

केजरीवाल का सूरत में डोर-टू-डोर कैंपेन, गारंटी कार्ड बांटे, बस ड्राइवर-कंडक्टर खास अपील

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मनोज पर हमले को लेकर कहा कि ये गुजरात या देश में हमारी संस्कृति या संस्कार नहीं हैं, इससे लोगों में काफी रोष है. सभी जगह पर लोगों को डराया जा रहा है. भाजपा के द्वारा हमला किया जा रहा है. ये हमला तब करवाया जा रहा है, जब उन्हें हार का डर लग रहा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल ने गणेश पंडाल पहुंचकर आरती की.
अरविंद केजरीवाल ने गणेश पंडाल पहुंचकर आरती की.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राजकोट से डोर टू डोर कैंपनिंग की शुरुआत की. केजरीवाल ने यहां लोगों के बीच अपने सभी गारंटी वाले कार्ड भी बांटे और आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की. इससे पहले केजरीवाल ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी गुजरात के जनरल सेक्रेटरी मनोज सोरठिया पर गणेश पंडाल में हमले किया गया. सूरत में शाम को केजरीवाल उसी गणेश पंडाल पहुंचे. उन्होंने लोगों से भी आरती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की थी.

केजरीवाल ने मनोज पर हमले को लेकर कहा कि ये गुजरात या देश में हमारी संस्कृति या संस्कार नहीं हैं, इससे लोगों में काफी रोष है. सभी जगह पर लोगों को डराया जा रहा है. भाजपा के द्वारा हमला किया जा रहा है. ये हमला तब करवाया जा रहा है, जब उन्हें हार का डर लग रहा है. केजरीवाल ने कहा कि सूरत में 12 विधानसभा सीटें हैं और यहां आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

केजरीवाल को वोट दें, सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे

केजरीवाल ने कहा कि मैंने स्टेट ट्रांसपोर्ट के सभी ड्राइवर और कंडक्टर का आभार माना है. उन्होंने कहा कि अब बदलाव की जरूरत है. केजरीवाल को वोट दें. बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मेरी अपील है कि आप रोज की सवारी करने वाले लोगों से कहें कि केजरीवाल आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर देगा. मैंने सुना है कि बीजेपी ने तीन-चार मंत्रियों की कमेटी बनाई है. भाजपा विभिन्न कर्मचारी संघों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रही है क्योंकि चुनाव आने वाला है.

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement