scorecardresearch
 

अमरेली सिविल अस्पताल में युवकों को कार से कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज घटना

गुजरात के अमरेली सिविल अस्पताल में कार से जानबूझकर तीन युवकों को कुचलने की सनसनीखेज घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घायल युवक अजय चौहान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि कार को पहले युवकों पर चढ़ाया गया और फिर रिवर्स कर दोबारा कुचला गया. मामले में जांच जारी है, आरोपी अब तक फरार हैं.

Advertisement
X
तीन युवकों को कार से कुचलने की कोशिश
तीन युवकों को कार से कुचलने की कोशिश

गुजरात के अमरेली जिले में सिविल अस्पताल परिसर में तीन युवकों को जान से मारने की नीयत से कार से कुचलने की कोशिश की गई. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, घायल अजय खोडीदास चौहान अपने दोस्तों के साथ रात की चाय के लिए अस्पताल की कैंटीन जा रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार i20 कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद कार को रिवर्स कर दोबारा युवकों पर चढ़ा दिया गया. हादसे में अजय के सिर में आंख के पास गंभीर चोट आई है.

तीन युवकों को कार से कुचलने की कोशिश

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना 29 जून को सावरकुंडला के हथसनी रोड पर दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी और मारपीट से जुड़ी है. दोनों पक्षों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उसी के अगले दिन रात 30 जून को अस्पताल में यह वारदात हुई.

हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज

डीएसपी चिराग देसाई के अनुसार, घायल अजय चौहान की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को पता चला है कि कार भरत खेत्रिया के भाई जयसुख की है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जुटाया जा रहा है. पुलिस ने सावरकुंडला में हत्या के प्रयास के तहत क्रॉस शिकायत भी दर्ज की है.

Advertisement

(Report-Farukbhai Dadameeya)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement