scorecardresearch
 

Ahmedabad Plane Crash: यात्र‍ियों की ल‍िस्ट में 12वें नंबर पर थे गुजरात के पूर्व CM व‍िजय रूपाणी, हादसे की जांच जारी

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही थी, टेकऑफ के 5 मिनट बाद मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई. विमान में 232 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. हादसे के बाद इलाके में धुआं फैल गया है. एयरपोर्ट इमरजेंसी टीम सक्रिय है. वरिष्ठ विमानन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के 5 मिनट बाद क्रैश
लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के 5 मिनट बाद क्रैश

अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसे का शिकार हो गई. B787 ड्रीमलाइनर विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी. टेकऑफ के केवल 5 मिनट बाद ही विमान मेघानीनगर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस घटना पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने अहमदाबाद विमान हादसे पर आपात बैठक के बाद कहा कि AI-171 फ्लाइट के क्रैश की जांच जारी है. कुल 242 लोग (230 यात्री और 12 क्रू) विमान में थे. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता घायलों का रेस्क्यू और उन्हें आपात इलाज देना है. सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल थे. मंत्री जल्द अहमदाबाद पहुंचेंगे. विजय रुपाणी का नाम भी यात्री सूची में है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

विमान में कुल 232 यात्री सवार थे

बता दें, विमान में कुल 232 यात्री सवार थे, जिनमें 230 वयस्क और 2 शिशु शामिल थे. इसके अलावा विमान में 10 क्रू सदस्य और 2 पायलट मौजूद थे. इस तरह कुल 242 लोग विमान में सवार थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिसे दूर से भी देखा जा सकता है. बता दें, फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. विमान में मौजूद यात्रियों की एक लिस्ट सामने आई है, लिस्ट में विजय रूपाणी 12वें नंबर पर है.

Advertisement

 

 

विजय रूपाणी का नाम भी लिस्ट में शामिल
विजय रूपाणी का नाम भी लिस्ट में शामिल

अहमदाबाद के मेघानीनगर में गिरा विमान

पायलट इन कमांड कैप्टन सुमित सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर विमान को उड़ा रहे थे. दुर्घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय कर दिया गया. सुमित साभरवाल को 8200 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था, जबकि क्लाइव का अनुभव 1100 फ्लाइट आवर का था. 

मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी

राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. संघीय विमानन विभाग के DAW, ADAW और एक FOI अधिकारी पहले से ही अहमदाबाद में मौजूद हैं. वे पहले से किसी और कार्य पर थे लेकिन अब इस हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं. घटनास्थल पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement