अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-159 को तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को रद्द कर दिया गया. फ्लाइट के अचानक कैंसिल होने के चलते यात्रियों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बिना कोई कारण बताए फ्लाइट के रद्द होने की सूचना दी गई.
एक ही दिन में यह इस तरह की तीसरी घटना है. इससे पहले मंगलवार को ही दो उड़ानें और प्रभावित हो चुकी हैं जिनकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बीते दिनों अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से लगातार उड़ानें प्रभावित हो रही हैं जिनमें से ज्यादातर के पीछे तकनीकी खामियां निकलकर सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी का आया था कॉल
इंडिगो फ्लाइट पर बम की धमकी
इससे पहले आज सुबह 9:20 बजे कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2706 में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि धमकी गंभीर थी क्योंकि उसमें फ्लाइट का नंबर तक स्पष्ट तौर पर दिया गया था. उस समय तक फ्लाइट कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी, जिसे सुरक्षा कारणों से नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, कोलकाता में उतरे यात्री
एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी
वहीं सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. घटना मंगलवार तड़के उस समय हुई जब फ्लाइट अपनी तय समय पर रात 12:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी थी. एअर इंडिया की फ्लाइट AI180 के बाएं इंजन में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई, जिसके चलते विमान के टेकऑफ में देरी हो गई. करीब सुबह 5:20 बजे विमान के भीतर अनाउंसमेंट कर सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया.