scorecardresearch
 

Ahmedabad Plane Crash: वेस्टर्न रेलवे ने बढ़ाया मदद का हाथ, मेडिकल टीम और विशेष ट्रेनें भेजीं

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद वेस्टर्न रेलवे ने तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए मेडिकल टीमें और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को तैनात किया है. छह डॉक्टरों, 20 मेडिकल स्टाफ और सात एम्बुलेंस को अहमदाबाद, साबरमती और वटवा से भेजा गया. इसके अलावा मुंबई और दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है.

Advertisement
X
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद वेस्टर्न रेलवे ने राहत और बचाव कार्य में तेजी से कदम उठाए हैं. रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) को तुरंत घटनास्थल पर रवाना किया गया है. साबरमती, वटवा और अहमदाबाद के डिवीजनल रेलवे अस्पतालों से छह डॉक्टर, 20 मेडिकल स्टाफ और सात एम्बुलेंस भेजी गई हैं, ताकि घायलों को समय पर इलाज मिल सके. आरपीएफ की आपदा प्रबंधन टीम भी घटनास्थल पर मौजूद अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स घटनास्थल पर रवाना

वेस्टर्न रेलवे का अहमदाबाद मंडल हर जरूरी मदद देने के लिए पूरी तरह तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के मद्देनज़र विशेष ट्रेनों की योजना भी बनाई जा रही है. वर्तमान में अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए एक-एक विशेष ट्रेन की तैयारी हो रही है.

रेलवे ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता देने की बात कही

रेलवे ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता देने की बात कही है. जरूरत पड़ने पर और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही राहत कार्य में समन्वय बनाकर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. बता दें, एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ मिनट बाद क्रैश हो गया था. विमान में 232 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. हादसे के बाद इलाके में धुआं फैल गया है. हादसे के बाद वेस्टर्न रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य को अंजाम दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement