scorecardresearch
 

Plane crash: प्लेन हादसे में बचे विश्वास कुमार ने भाई की अर्थी को दिया कंधा, बिलख-बिलख कर रोते रहे

अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश में बचे एकमात्र यात्री विश्वास ने आज अपने भाई अजय के अंतिम संस्कार में भाग लिया. परिवार के मना करने के बावजूद विश्वास दिव पहुंचे और भाई को अंतिम विदाई दी. दोनों भाई फिशिंग व्यवसाय से जुड़े थे और हर साल कुछ महीने दीव तथा बाकी समय लंदन में बिताते थे.

Advertisement
X
रमेश विश्वास कुमार अपने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए
रमेश विश्वास कुमार अपने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए

अहमदाबाद से लंदन जा रही प्लेन क्रैश में बचे एकमात्र यात्री रमेश विश्वास कुमार ने आज (बुधवार) को अपने भाई अजय को अंतिम विदाई दी. यह हादसा 12 जून को हुआ था, जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई थी. विश्वास ही इकलौते थे जो इस हादसे में जीवित बचे.

अजय का अंतिम संस्कार आज (बुधवार) उनके पैतृक गांव दिव में किया गया. विश्वास को मंगलवार शाम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद वह सीधे दिव पहुंचे. परिवार के मना करने के बावजूद उन्होंने अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और भाई को श्रद्धांजलि दी.

भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विश्वास 

विश्वास और अजय दोनों दीव में फिशिंग व्यवसाय से जुड़े थे. वो साल में सात-आठ महीने दीव में रहते थे और तीन-चार महीने लंदन में बिताते थे. दोनों भाई शादीशुदा थे, विश्वास का एक चार साल का बेटा है, जबकि अजय की दो बेटियां बीमारी के चलते शिशु अवस्था में लंदन में ही चल बसी थीं.

विश्वास के पिता रमेशभाई और मां जयाबेन करीब 25 साल पहले लंदन चले गए थे और वहीं बस गए. उनके दो और बेटे सनी और नयन भी अपनी पत्नियों के साथ लंदन में रहते हैं.

Advertisement

प्लेन हादसे में हुई थी मौत 

इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है. विश्वास ने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल होकर भावनात्मक विदाई दी और परिवार को मजबूत सहारा बनने का संकल्प जताया.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement