scorecardresearch
 

विमान हादसा: DNA मैच के बाद 27 शव सौंपे गए, एअर इंडिया ने कहा- हम पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद शवों की पहचान और उन्हें परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसके लिए 12 विशेष टीमें शिफ्टों में लगातार काम कर रही हैं और मृतकों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है. अब तक यात्रियों के परिजनों और स्थानीय लोगों से कुल 250 रक्त के नमूने लिए जा चुके हैं.

Advertisement
X
प्लेन क्रैश के बाद शवों की पहचान और उन्हें परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है
प्लेन क्रैश के बाद शवों की पहचान और उन्हें परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद शवों की पहचान और उन्हें परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसके लिए 12 विशेष टीमें शिफ्टों में लगातार काम कर रही हैं और मृतकों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है. अब तक यात्रियों के परिजनों और स्थानीय लोगों से कुल 250 रक्त के नमूने लिए जा चुके हैं. इनमें से 62 नमूनों का डीएनए मिलान हो चुका है. इन डीएनए मैचिंग के आधार पर अब तक 27 शव परिजनों को सौंपे गए हैं. इसके अलावा बिना डीएनए जांच के पहचाने गए 8 शव कल उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे. इस तरह कुल 35 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा चुका है.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार अब केवल 3 यात्रियों के रिश्तेदारों के डीएनए सैंपल लिए जाने बाकी हैं. ये सभी रिश्तेदार वर्तमान में ब्रिटेन (यूके) में रह रहे हैं और अगले 2-3 दिनों में भारत आने की संभावना है, ताकि वे डीएनए सैंपल दे सकें और पहचान की प्रक्रिया पूरी हो सके.

वहीं, एअर इंडिया ने विमान हादसे में 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एयरलाइन ने कहा कि वह इस मुश्किल समय में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. एयर इंडिया ने सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों से संपर्क कर संवेदना व्यक्त की है और कहा कि उन्हें हर आवश्यक सहायता दी जा रही है. अब तक 400 से अधिक परिजन अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, जहां एअर इंडिया की टीमें उनकी हरसंभव मदद कर रही हैं. हर परिवार के लिए कम से कम एक केयरगिवर तैनात किया गया है.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के सहयोग से एअर इंडिया पीड़ित परिवारों को हर स्तर पर सहायता पहुंचा रही है. मृतकों के शव और व्यक्तिगत सामान उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया गंभीरता से जारी है. जरूरत पड़ने पर शवों को गुजरात से बाहर भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है.

एअर इंडिया ने केंद्र और राज्य सरकारों, सिविल हॉस्पिटल, हॉस्पिटल के कर्मचारियों और छात्रों, टाटा समूह की कंपनियों के प्रति भी आभार जताया है, जिन्होंने इस आपदा में सराहनीय सहयोग दिया. एअर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है और जैसे-जैसे प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध होगी, अपडेट शेयर करती रहेगी. अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर 'फ्रेंड्स एंड रिलेटिव्स असिस्टेंस सेंटर' संचालित किए जा रहे हैं ताकि परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement