गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा का सेलिब्रेशन चल रहा है. ऐसे में एक ओर गरबा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी ओर बजरंग दल के कार्यकर्ता पंडालों में आने वालों के माथे पर तिलक लगाकर उनका आईडी प्रूफ चेक कर रहे हैं.
अहमदाबाद के एसके फार्म में गरबा सेलिब्रेशन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाकर यहां आने वाले लोगों की आईडी चेक कर रहे हैं और उनके माथे पर तिलक भी लगा रहे हैं. बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं का लोग समर्थन भी कर रहे हैं.
VHP और बजरंग दल ने किया था ऐलान
नवरात्रि के पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से ऐलान किया गया था कि गरबा पंडालों में किसी भी विधर्मी को प्रवेश ना दिया जाए. देवी की आराधन के पावन अवसर पर कोई विधर्मी हिंदू युवती के साथ छेड़खानी न करे. अब जब नवरात्रि में गरबा शुरू हुआ तो बजरंग दल की ओर से यह ख्यला रखा जा रहा है.
महोबा: गरबा नाइट पर महिलाओं ने भक्ति-शक्ति का दिया परिचय, डांस फ्लोर किया धमाल
गरबा में आने वाले लोगों ने क्या कहा?
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर आईडी प्रूफ चेक किए जाने से लोग खुश हैं. यहां आने वाले युवकों का कहना है कि हम भी सनातनी हैं. गरबा पंडालों में तिलक लगाकर इसी तरह प्रवेश देना चाहिए. तिलक लगाने में किसी को भी समस्या नहीं होनी चाहिए, तिलक हमारी पहचान है.
गुजरात में देर रात तक मनाया जा रहा जश्न
बता दें कि नवरात्रि में गरबा आयोजनों के लिए इस बार गुजरात सरकार ने समय सीमा लागू नहीं की है. सीएम भूपेंद्र पटेल से परामर्श के बाद यह फैसला किया गया था. गुजरात में लोग रात 12 बजे के बाद भी लाउड स्पीकर के साथ गरबा का जश्न मना सकते हैं.
(रिपोर्ट- अतुल तिवारी)