गुजरात के जामनगर में 59 साल का बिजनेसमैन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ड्राय फ्रूट्स की दुकान पर पहुंचा. वहां उसने गर्लफ्रेंड को चॉकलेट खिला दी. ये लम्हा दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया. इसी फुटेज को हथियार बनाकर दुकानदार और उसके साथी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पहले 50 हजार की वसूली की गई. जब दूसरी बार रकम नहीं मिली तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जामनगर के सुभाष मार्केट का है, जहां व्यवसायी अपनी महिला मित्र के साथ ड्राई फ्रूट्स की एक दुकान पर खरीदारी करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाई, जिसकी तस्वीरें दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं. यही फुटेज बाद में ब्लैकमेलिंग का हथियार बन गया.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का हाई वोल्टेज ड्रामा... बॉयफ्रेंड की बाइक के आगे लगाई स्कूटी, फिर काटा बवाल, VIDEO
दुकान के मालिक अब्दुल सत्तार उर्फ अबू कसम लखानी और उसके साथी समीर रावकरदा ने इस वीडियो का इस्तेमाल कर व्यवसायी को ब्लैकमेल करना शुरू किया. पहले वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये वसूल लिए, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. कुछ दिनों बाद आरोपियों ने दोबारा एक लाख रुपये की मांग की. जब यह रकम नहीं मिली तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस वायरल वीडियो के चलते व्यवसायी को सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ी, कारोबारी छवि को भई नुकसान पहुंचा। मानसिक रूप से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जामनगर डीवाईएसपी जयवीरसिंह झाला ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगी.