राजस्थान के जयपुर में एक युवक और युवती के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां बीच सड़क दोनों के बीच जमकर झड़प हुई. सबसे पहले युवती ने फिल्मी स्टाइल में युवक की बाइक के आगे अपनी स्कूटी लगाई और फिर उस से उलझ गई. थोड़ी देर की कहासुनी के बाद गुस्साई युवती ने युवक की बाइक को नीचे पटक दिया. इसके जवाब में युवक ने उसे धक्का देकर दूर किया लेकिन पलटवार में लड़की ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद लड़का उसका मोबाइल छीन लेता है. अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना जगतपुरा इलाके के राणा सांगा मार्ग की बताई जा रही है, जहां मंगलवार रात लड़के और लड़की में विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और इसके बाद युवक अपनी बाइक लेकर जाने लगा, तभी युवती ने स्कूटी आगे लगाकर उसे रोक लिया. इस दौरान युवती बार-बार युवक से अपना मोबाइल मांगने लगी और जब युवक ने मोबाइल नहीं दिया तो मारपीट पर उतारू हो गई.
इस दौरान दोनों का एक परिचित फ्रेंड भी मौके पर मौजूद था, जिसने बीच बचाव कर मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन फिर भी दोनों नहीं माने. वहीं झड़प के दौरान युवती ने एकबारगी युवक पर बड़े पत्थर से हमले का भी प्रयास किया लेकिन उसके दोस्त ने उसे रोक लिया. काफी देर तक होते रहे ड्रामे को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बताए जा रहे हैं. वीडियो में भी लोग यह कहते हुए सुने जा सकते हैं. हालांकि, घटना के बाद दोनों मौके से अपने-अपने वाहन लेकर चले गए. वहीं इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत भी नहीं दी गई है.