scorecardresearch
 

पड़ोसन के हाथ से छूटा पट्टा तो रोटविलर डॉग ने 4 महीने की बच्ची पर किया अटैक, घायल मासूम की मौत

इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रात करीब 9 बजे रोटविलरकुत्ता अपनी मालकिन के हाथ से छूटकर बेकाबू हो जाता है और सामने दिख रहे लोगों पर हमला कर देता है, जिससे भगदड़ मच जाती है. 

Advertisement
X
विदेशी नस्ल के डॉगी रॉटविलर का आतंक. (सांकेतिक तस्वीर)
विदेशी नस्ल के डॉगी रॉटविलर का आतंक. (सांकेतिक तस्वीर)

Gujarat News: अहमदाबाद की राधे रेसीडेंसी में बीती रात एक पालतू कुत्ते ने 4 महीने की बच्ची पर अचानक हमला कर दिया. रोटविलर नस्ल के इस पालतू कुत्ते के हमले में चार महीने की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

हाथीजन सर्किल पर स्थित राधे रेसीडेंसी में रहने वाले प्रतीक डाभी की 4 महीने 17 दिन की बेटी ऋषिका को उनकी बहन गोद में लेकर घर के बाहर निकली थी. उसी समय, पास में रहने वाली एक महिला अपने रोटविलर नस्ल के पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर आई थी. महिला फोन पर बात कर रही थी, तभी कुत्ते का पट्टा उसके हाथ से छूट गया और कुत्ते ने बच्ची व उसकी बुआ पर जानलेवा हमला कर दिया.

इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रात करीब 9 बजे रोटविलरकुत्ता अपनी मालकिन के हाथ से छूटकर बेकाबू हो जाता है और सामने दिख रहे लोगों पर हमला कर देता है, जिससे भगदड़ मच जाती है. 

फुटेज में ऋषिका अपनी बुआ की गोद में नजर आ रही है. हमले के दौरान बच्ची बुआ की गोद से जमीन पर गिर जाती है और कुत्ता उस पर बुरी तरह हमला करता है. पास खड़ी एक महिला दौड़कर बच्ची को बचाने पहुंचती है और कुत्ते से बचाकर उसे गोद में उठाकर वहां से निकाल लेती है. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

Advertisement

अहमदाबाद नगर निगम के नियमों के अनुसार, सभी पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. अब यह जांच का विषय है कि इस रोटविलरकुत्ते का रजिस्ट्रेशन इसके मालिक ने नगर निगम में करवाया था या नहीं. बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. 

परिजनों ने विवेकानंद पुलिस थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही, सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस को एक आवेदन देकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

उन्होंने बताया कि यह कुत्ता लंबे समय से सोसाइटी के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है और पिछले कुछ समय में दो लोगों को काट चुका है. इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बच्ची की मौत के बाद लोग सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement