दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भारी बारिश हुई है. इसका सबसे अधिक प्रभाव रामलीलाओं और दुर्गा पूजा के पंडालों पर पड़ा है. दिल्ली कैंट के श्री रघुनंदन लीला समिति के मैदान में पानी भर गया है, जिसे कार्यकर्ता सुबह से निकालने में लगे हैं. यहाँ की परंपरा के अनुसार, एक बार रामलीला शुरू होने के बाद उसमें व्यवधान नहीं आ सकता, चाहे कितनी भी बारिश हो. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान लगाया है.